दुर्ग जिले में सेना के जवान ने घर में लहराया भगवा ध्वज तो पुलिस आरक्षकों ने की बदसलूकी, मचा जमकर बवाल
1 min read

दुर्ग जिले में सेना के जवान ने घर में लहराया भगवा ध्वज तो पुलिस आरक्षकों ने की बदसलूकी, मचा जमकर बवाल

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के मचांदूर गांव में सेना के एक जवान से घर में भगवा ध्वज फहराने का विवाद अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। सेना के जवान से पुलिस की बदसलूकी सामने आने के बाद सोमवार को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम मंचादुर पहुंचे। उन्होंने सेना के जवान का समर्थन किया। पीडि़त के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लहराया भगवा ध्वज

भाजयुमो के दर्जनों कार्यकर्ता सेना के जवान कौशल निषाद के घर पहुंचे और घर की छत पर कई भगवा ध्वज फहराकर पीडि़त परिवार के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। वहीं किसी भी तरह का तनावपूर्ण माहौल न बने इसके लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जवान की मां बोली-पुलिस कर्मियों को करो बर्खास्त

पीडि़त पक्ष की ओर से जवान कौशल निषाद की मां, नेहा निषाद ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को भारत माता को समर्पित किया है जो बॉर्डर पर देश के दुश्मनों से लोहा ले रहा है। लेकिन दुख की बात है कि उसी के अपने गांव में पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ बदसलूकी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त नहीं किया जाएगा वे शांत नहीं बैठेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गांव में मुस्लिम समुदाय द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं जिनकी जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने अपनी जान को खतरे में बताया है।

cg prime news
दुर्ग जिले में सेना के जवान ने घर में लहराया भगवा ध्वज तो पुलिस आरक्षकों ने की बदसलूकी, मचा जमकर बवाल

यह है पूरा मामला

दरअसल 3 सितंबर को कौशल निषाद द्वारा अपने घर की छत पर भगवा झंडा फहराया जा रहा था। तभी मचांदूर चौकी के दो आरक्षकों ने उन्हें झंडा लगाने से मना किया और उनके साथ गाली-गलौज भी की। सेना के अग्निवीर जवान कौशल निषाद का आरोप है कि यह सब गांव के ही मुस्लिम समुदाय के दबाव में पुलिस द्वारा जानबूझकर कराया गया है। इस घटना की शिकायत उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से की थी।

बजरंग दल द्वारा सूचना दिए जाने के बाद भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मचांदूर गांव पहुंचे। उन्होंने कौशल निषाद और उनके परिवार को भरोसा दिलाया कि वे बिना किसी भय के अपने घर में झंडा फहरा सकते हैं और भाजयुमो उनके साथ खड़ा है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कौशल निषाद के घर को भगवा ध्वजों से ढक दिया और घर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

गृहमंत्री ने दिया भगवा ध्वज

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया ने कहा कि स्वयं गृह मंत्री विजय शर्मा ने उन्हें यह भगवा ध्वज सौंपा है जिसे उन्होंने कौशल निषाद के घर पर फहराया है। उन्होंने मांग की कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ न हो सके। टिकरिया ने आरोप लगाया कि यह घटना मुस्लिम परिवारों के दबाव में पुलिस द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में भगवा झंडे का अपमान हुआ था और कांग्रेस के नेता कभी ऐसे मौकों पर सामने नहीं आए। लेकिन भाजपा की सरकार में कार्यकर्ता पीडि़त के साथ खड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मचांदूर गांव मुस्लिम बहुल नहीं है लेकिन जिस स्थान पर पीडि़त का घर है वहां मुस्लिम परिवारों की संख्या अधिक है। गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्ग पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं।

लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एक आरक्षक को लाइन अटैच किया गया

इस पूरे मामले पर ग्रामीण ASP अभिषेक झा ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। पुलिसकर्मियों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एक आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है, जो वीडियो में बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहा है। उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। वहीं जिस मुस्लिम युवक असलम द्वारा धमकाने की बात सामने आई है वह निगरानीशुदा बदमाश है और उसके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।