CG Prime News@दुर्ग. murder in durg district दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में एक युवक को बदमाशों नें अधमरा करके सड़क किनारे फेंक दिया था। जिसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल दुर्ग में शुक्रवार सुबह मौत हो गई। पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा ने बताया कि घटना गुरुवार देर रात की है। युवक गाड़ी से कहीं जा रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे रोककर पहले उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद हाथ और सीने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसे अधमरा करके सड़क किनारे फेंक दिया था।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने युवक को सांसें चलती हुई देखकर एंबुलेंस बुलाकर तुरंत उतई अस्पताल भेजा। जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखकर जिला अस्पताल दुर्ग रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। मृत युवक की पहचान राजकुमार यादव, उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि युवक चंद्राकर फार्म हाउस में रहता था। वहां उसके माता-पिता काम करते हैं। वह किसी काम से फार्म हाउस से निकला था। इसी बीच डुंडेरा और मोरिद के बीच बदमाशों ने उसकी गाड़ी रोककर उस पर हमला कर दिया था।

