ससुराल में पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी सामने आई तब टावर से उतरा

ससुराल आए पति का हाई वोल्टेज ड्रामा

हाई पावर टावर के ऊपर चढ़कर देने लगा आत्महत्या की धमकी

भिलाई।  सोले फिल्म (sole film) की तरह एक वाक्या भिलाई तीन में देखने को मिली।  ग्राम गनियारी में एक व्यक्ति हाई पावर टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने  लगा। उसकी हरकत से गांव में हड़कंप मच गया। दरअसल होरीलाल अपनी नाराज पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया था। जहां किसी घरेलू विवाद के कारण वह मानसिक रूप से आहत महसूस कर रहा था। पुलिस की सूझबूझ से उसकी जान बचाई गई।

यह भी पढ़ेः दुर्ग में नव निर्वाचित जिला और जनपद पंचायत सदस्यों को रिटर्निंग ऑफिसर ने दिया विजयी प्रमाण पत्र

भिलाई तीन थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार को उसने नशे की हालत में हाई पावर टावर पर चढ़ने का फैसला किया।  25 फीट ऊपर टावर पर खड़े होकर बार-बार आत्महत्या की धमकी देने लगा। यह देख गांववालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसमें आरक्षक कुंदन सिंह भी शामिल थे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और होरीलाल को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था। ऐसे में पुलिस ने उसकी पत्नी को बुलवाया। पत्नी को देखकर होरीलाल थोड़ा शांत हुआ, लेकिन उसने टावर से उतरने के लिए शर्त रखी कि उसकी पत्नी उसे घर ले जाने का वादा करे।

पत्नी ने जब घर जाने का वादा किया तब टावर से उतरा युवक

पुलिस ने उसकी पत्नी को समझाया और जब उसने वादा किया, तब होरीलाल सहज हुआ। हालांकि, उसने यह भी मांग रखी कि पुलिस वहां से हट जाए, तभी वह नीचे उतरेगा। आरक्षक कुंदन सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी वर्दी बदल ली और ग्रामीणों के बीच खड़े हो गए। जब होरीलाल को यकीन हो गया कि पुलिस चली गई है, तो वह धीरे-धीरे नीचे उतरने लगा। जैसे ही वह नीचे पहुंचा, पुलिस ने उसे सुरक्षित पकड़ लिया और उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे उसकी पत्नी के साथ घर भेज दिया। पुलिस ने दंपति को समझाया कि किसी भी विवाद का समाधान बातचीत से किया जाना चाहिए। आरक्षक कुंदन सिंह की सूझबूझ और पुलिस टीम की तत्परता से एक बड़ी त्रासदी टल गई।