चरोदा बस्ती में महिलाओं को बनाया ठगी का शिकार
CG Prime News@भिलाई. भिलाई तीन पुलिस ने बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर महिलओं से ठगी करने वाले पति-पत्नी को भिलाई तीन पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी विपिन माने और जोसना माने के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया। न्यायिक रिमांड पर दोनों आरोपियों को भेजा गया।
थाना भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में चरोदा बस्ती में रहने वाली बेरोजगार पार्वती कोसरे, दानेश्वरी कोसरे, साधना मांडले, मंजू बंजारे, चंद्रप्रभा बंजारे, गंगोत्री बघेल, गौरी सोलंकी, मीना सोलंकी ने संयुक्त रुप से शिकायत की।चरोदा निवासी आरोपी विपिन माने व जोसना दोनों पति व पत्नी है। बेरोजगार महिलाओं को मंत्रालय में अच्छी पहुंच बताकर बरगलाया। उन्हे सरकारी नौकरी और रोजगार दिलाने का झांसा दिया। दोनों की झांसे में आकर पार्वती कोसरे 3 लाख, दानेश्वरी कोसरे- 50 हजार, साधना मांडले 50 हजार, मंजू बंजारे 80 हजार, चंद्रप्रभा बंजारे 30 हजार, गंगोत्री बघेल 1 लाख, गौरी सोलंकी 60 हजार, सोनू सोलंकी 50 हजार, मीना सोलंकी 60 हजार लिया, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं दिला सकें। 7 लाख 80 हजार रुपए दबा दिया। जब वापस रकम मांगने लगे। आरोपी पहले धमकी देने लगा। बता दें महिलाओं ने कर्ज लेकर नौकरी के लालच में पैसा दिया था। परेशान होकर पुलिस की मदत ली। शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।