Sunday, February 1, 2026
Home » Blog » दुर्ग में महिला सशक्तिकरण केंद्र में रिक्त पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

दुर्ग में महिला सशक्तिकरण केंद्र में रिक्त पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

रिक्त संविदा पद की पूर्ति के लिए पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Recruitment for vacant posts in Women Empowerment Centre in Durg district सरकारी नौकरी की राह देख रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। दुर्ग जिले में महिला सशक्तिकरण केंद्र में स्टाफ की भर्ती होगी। जिसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मिशन शक्ति अंतर्गत संचालित महिला सशक्तिकरण केन्द्र में जेण्डर विशेषज्ञ (अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित) के रिक्त संविदा पद की पूर्ति के लिए पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार दिनांक 15 दिसंबर 2025 तक केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

यहां देखें पूरी जानकारी

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में पद से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक अनुभव, आवेदन प्रारूप, संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया का विस्तृत विवरण दुर्ग जिले की वेबसाइट www.durg.gov.in पर उपलब्ध है। जहां आवेदक विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं।

सहायिका पद के लिए 13 दिसम्बर तक दावा आपत्ति

एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र पंचशील नगर केन्द्र क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 01 में 01 सहायिका पद के नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके लिए 13 दिसम्बर 2025 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। दावा आपत्ति हेतु प्राप्त आवेदनों की अनन्तिम सूची परियोजना कार्यालय एवं नगर पालिक निगम दुर्ग के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा की गई है। इस अवधि में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग में कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत दावा आपत्ति ही मान्य किया जाएगा।

You may also like