Friday, December 5, 2025
Home » Blog » सुपेला मेन रोड पर भीषण सड़क हादसा,मैकेनिक की मौत, ट्रक चालक फरार

सुपेला मेन रोड पर भीषण सड़क हादसा,मैकेनिक की मौत, ट्रक चालक फरार

एनएच-53 पर खड़े खराब ट्रक में तेज रफ्तार टैंकर ने मारी टक्कर, सो रहे मैकेनिक की मौके पर मौत • दूसरी घटना में बोरी में रॉन्ग साइड से आए हाईवा ने मासूम चित्रांशी को घायल किया

by cgprimenews.com
0 comments
Bhilai Chhattisgarh Puraina village crime scene depiction showing violent incident related to property dispute between brothers; headline mentions bulldozer action, revenge and law enforcement response.

भिलाई। सुपेला थाना के सामने एनएच-53 पर शुक्रवार तड़के हुए भीषण हादसे में मरम्मत करने आए मैकेनिक की मौत हो गई। खड़े खराब ट्रक में तेज रफ्तार टैंकर के घुसने से सो रहे मैकेनिक शाकिर हुसैन (27) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। (Horrific road accident on Supela Main Road, mechanic dies, truck driver absconding)

ट्रक ड्राइवर विजेंद्र कुमार साहू के अनुसार, 20 अक्टूबर की रात रायपुर स्थित यादव रोड लाइन से खराब ट्रक CG-15 DN-2008 को ठीक कराने सुपेला मेन रोड पर बुलाया गया था। मैकेनिक शाकिर पिकअप CG-10 JZ-8002 से मौके पर पहुंचे थे। मरम्मत के बाद ड्राइवर ट्रक में सो गया और शाकिर पिकअप के केबिन में आराम कर रहे थे।

सुबह करीब 4 बजे रायपुर की ओर से आ रहा टैंकर GJ-12 AZ-9573 तेज और लापरवाहीपूर्वक गति में पिकअप से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप आगे खड़े खराब ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर के दौरान शाकिर के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने टैंकर जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बोरी में लापरवाही का कहर: 5 वर्षीय बच्ची घायल

गुरुवार सुबह बोरी में एक और सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 वर्षीय चित्रांशी धनकर घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा CG-07 CZ-7595 रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आया और खतरनाक तरीके से कट मारते हुए बच्ची से टकरा गया। बच्ची के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई और काफी खून बहने लगा। ग्रामीणों ने तत्काल उसे बोरी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।

You may also like