दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा, 2 महिलाओं की मौत, 12 लोग घायल

cgprimenews

दो घायलों की स्थित गंभीर बताई जा रही है

CG Prime News@दुर्ग. बोरी थाना अंतर्गत सोमवार की रात भीषण हादसा (accident) हो गया। मालवाहन में 16 लोग सवार होकर बोरी ग्राम गोटा जा रहे थे। लिटिया सिमरिया मार्ग दनिया के पास सामने से आ रही ट्रक भीड़ गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई। करीब 12 लोग घायल है, जिनका जिला अस्पताल और श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में उचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बोरी थाना क्षेत्र के ग्राम दनिया की घटना है। कुम्हारी में भागवत कथा चल रही थी। जहां से शाम को चालक समेत पीकअप में करीब 16 लोग सवार होकर पंडित को छोड़ने बोरी गोटा के लिए निकले। वहां से घर लौट रहे थे और दनिया के पास पीकअप पहुंची। सामने से धान से भरी ट्रक आ रही थी। दोनों वाहनों का आमने-सामने भिडंत हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीकअप सामने से चपक गई। 4 घायलों को बोरी पीएसपी में भर्ती कराया गया। फिर वहां से 6 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसमें 4 घायलों को श्री शंकराचार्य मेडिकाल कॉलेज रेफर किया गया। 2 घायलों को एम्स रायपुर भेजा गया। बताया जा रहा है कि मोनिका पटेल (40 वर्ष) और प्रतिमा यादव (36 वर्ष) की मौत हो गई। जिला अस्पताल से एक गंभीर घायलों को श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट किया गया। घायलों को उपचार किया जा रहा है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे जिला अस्पताल

घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल रात को अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉ. मरकाम से पूछताछ की और घायलों का बेहतर उपचार करने की बात कही। घायलों में रूप पटेल, कल्याणी पटेल, सुलोचना निर्मलकर, रानी यादव, राधिका पटेल और मीना निर्मलकर आदि शामिल है।