एयरपोर्ट जाने वालों की छूटी फ्लाइट, ऑफिस कर्मचारियों की भी हुई देरी
भिलाई। दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही एक स्क्रैप से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट (A speeding truck lost control and overturned) गई। यह हादसा जांजगिरी के पास खालसा ढाबा के सामने हुआ। ट्रक के पलटते ही उसमें भरा स्क्रैप सड़क पर फैल गया, जिससे नेशनल हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात ठप हो गया। इस दौरान हाईवे पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। (A speeding truck lost control and overturned, causing a traffic jam on the highway for an hour)
यह भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी, 25 अप्रैल से 15 मई तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश
कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह खालसा ढाबा के पास की है। ट्रक एमएच 15 ईजी 9965 स्क्रैप लोड कर दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही थी। कुम्हारी थाना पुलिस के मुताबिक, ट्रक चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। जैसे ही ट्रक जांजगिरी के पास खालसा ढाबा के सामने स्पीड ब्रेकर पर पहुंची, वाहन असंतुलित हो गया और पलट गया। ट्रक में भरा स्क्रैप सड़क पर बिखर गया, जिससे एक ही लेन में आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई।
क्रेन और बैक लोडर की ली गई मदद
घटना की सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू किए। क्रेन को बुलाकर ट्रक को सड़क से हटाया गया और बैक लोडर की मदद से फैले हुए स्क्रैप को किनारे किया गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात फिर से सामान्य हो पाया।
एयरपोर्ट जाने वालों को हुआ बड़ा नुकसान
इस घटना का सबसे बड़ा असर उन लोगों पर पड़ा जो रायपुर एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। ट्रैफिक जाम में फंसे एक युवक ने बताया कि उसका मुंबई के लिए फ्लाइट टिकट था, लेकिन जाम की वजह से वह समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच सका और फ्लाइट छूट गई। उसे टिकट का रिफंड भी नहीं मिलेगा। इसके चलते न सिर्फ उसका पैसा बर्बाद हुआ, बल्कि जरूरी मीटिंग भी मिस हो गई।
ड्यूटी जाने वाले सैकड़ों कर्मचारी फंसे
हादसे की वजह से ऑफिस ड्यूटी पर जा रहे सैकड़ों कर्मचारी भी प्रभावित हुए। जाम में फंसे कर्मचारियों ने बताया कि आजकल बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था लागू है, ऐसे में समय पर नहीं पहुंचने पर वेतन कटौती का डर भी बना हुआ है। एक घंटे तक जाम में फंसे रहने से उन्हें मानसिक तनाव और असुविधा का सामना करना पड़ा।
लापरवाह चालक पर हो सकती है कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन लापरवाह चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ट्रक को थाने लाया गया है और मामले की जांच जारी है।

