दुर्ग में दिलदहला देने वाली घटना: बोलेरो सवार युवकों ने ट्रक के हेल्पर को बीच सड़क कुचला, गाड़ी रिवर्स किया फिर ताक पर रख दी इंसानियत

दुर्ग में दिलदहला देने वाली घटना: बोलेरो सवार युवकों ने ट्रक के हेल्पर को बीच सड़क कुचला, गाड़ी रिवर्स किया फिर ताक पर रख दी इंसानियत

CG Prime News @Dakshi sahu Rao

भिलाई. दुर्ग जिले में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बोलेरो सवार युवकों ने ट्रक के हेल्पर को बीच सड़क कुचलकर मार डाला। पूरा मामला धमधा थाना क्षेत्र का है। आरोपी चारपहिया सवार युवकों ने पहले ट्रक को टक्कर मारी। उसके बाद ट्रक से नीचे उतरे हेल्पर पर गाड़ी चढ़ा दी। हेल्पर को कुचलने के बाद वाहन सवार युवक मौके से भाग निकले। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की शिकायत के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

ट्रक ड्राइवर बलकार सिंह ने बताया वह कामठी रोड नागपुर महाराष्ट्र निवासी है। वह अपने हेल्पर टी उर्फ गणेश दुबे के साथ रायगढ़ से सरिया लोडकर 14 मार्च को नागपुर के लिए निकले थे। सिमगा से बेमेतरा होते हुए 15 मार्च को देवकर से ठेलका ढाबा के पास पहुंचे थे, तभी बोलेरो ने रॉन्ग साइड से आकर ट्रक को ठोकर मार दी। टक्कर के बाद जब ट्रक का हेल्पर गाड़ी में हुए नुकसान को देखने के लिए नीचे उतरा तो उसे बोलेरो से रौंद दिया।

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि हेल्पर गणेश दुबे आरोपियों से बातचीत कर रहा था, तभी आरोपी आक्रोशित हो गए और पहले अपनी गाड़ी को रिवर्स किया और उसके बाद तेजी से आगे बढ़ाते हुए गणेश दुबे को कुचलकर मार डाला। धमधा थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी विवेक जंघेल (23) और जसवंत जंघेल (19) बेमेतरा जिले के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।