छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से दूसरी मौत, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

cg prime news

CG Prime News@राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढऩे लगी है। वहीं कोविड से 6 दिन में दूसरी मौत हो गई है। लखोनी निवासी 55 साल के व्यक्ति की शनिवार देर रात कोरोना (corona new variant JN.1) इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें पहले से हृदय रोग, सांस की तकलीफ और ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियां थी। कोविड के नए वैरिंएट से मरने वाले दोनों लोग राजनांदगांव जिले के ही रहने वाले थे।

कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार

मिली जानकारी के अनुसार मृत मरीज का इलाज शासकीय मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पेंड्री के आईसीयू में चल रहा था। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अतुल देशकर ने बताया कि, मरीज की शनिवार देर रात मौत हो गई। रविवार को कोविड प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 20 जून को मजदूरी का काम करने वाले मरीज की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे तुरंत कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। मरीज के परिजनों को होम आइसोलेशन में रखा गया। उनके संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू की गई।

16 जून को हुई थी कोरोना से पहली मौत

इससे पहले 16 जून को राजनांदगांव के ही 86 साल के बुजुर्ग की कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 से मौत हो गई थी। पिछले कई समय से वो मेडिकल प्रॉब्लम फेस कर रहा था। रूटीन डायलिसिस के लिए रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में आया हुआ था। डॉक्टरों को कोविड के सिम्टम्स दिखे तो जांच हुई। जांच रिपोर्ट में पेशेंट कोविड पॉजिटिव आया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जांच कराने और मास्क पहनने की सलाह

राजनांदगांव के जिस इलाके में रहने वाले कोविड मरीज की मौत हुई, उसके बाद वहां कोविड जागरूकता अभियान और जांच शिविर भी आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के परिजनों और संपर्क में आए लोगों की निगरानी शुरू कर दी है। साथ ही जनता से अपील की है कि कोविड लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और मास्क, सामाजिक दूरी जैसे दिशा-निर्देशों का पालन करें।