छत्तीसगढ़ में 51 दिन बाद भी चार मरीजों के शरीर में जिंदा मिला कोरोना वायरस, रिपोर्ट देख सकते में स्वास्थ्य विभाग

cgprimenew.com@भिलाई. छत्तीसगढ़ में चार मरीजों के शरीर में 51 दिन बाद भी कोरोना वायरस जिंदा मिला है। ये चारों पॉजिटिव मरीज बेमेतरा जिले के ग्राम सेमरिया में मिले हैं। इसमें दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं। 51 दिन बाद भी इन चारों मरीजों के शरीर में कोरोना वायरस सक्रिय देखकर स्वास्थ्य विभाग सकते में है। रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए हैं।

19 मई को लिया गया था सैंपल
दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम सेमरिया के 5 और मुर्रा गांव में 2 मरीजों का सैंपल 19 मई को लिया था। इन सातों की कोविड जांच रिपोर्ट 9 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 10 जुलाई इनमें से छह लोगों का दोबारा सैंपल लिया जिसमें ग्राम सेमरिया के चार लोग 51 दिन बाद भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सात में एक व्यक्ति प्रवासी श्रमिक था जो हैदराबाद चला गया है। इसलिए उसका सैंपल नहीं लिया जा सका।

कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया
नवागढ़ बीएमओ डॉ. एलडी ठाकुर ने बताया कि 19 मई को श्रमिकों का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा था। जिनकी रिपोर्ट करीब 51 दिन बाद 9 जुलाई को पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। बेमेतरा जिले में 13 जुलाई को कोरोना के चार मरीज मिले हैं। ये चारों वही मरीज हैं जिनका सैंपल 51 दिन पहले यानी 19 मई को लिया गया था।

Leave a Reply