cgprimenew.com@भिलाई. नेहरू नगर पॉस इलाका में एक इनस्टीट्यूट की आड़ में नाबालिग लड़के-लड़कियों को नशे के गर्त में ढकेला जा रहा था. पुलिस को भनक लगी तो अचानक दबिश दी. जहां बेख़ौफ तेज म्यूजिक नाबालिग धुंआ उड़ा रहे थे. पुलिस ने बच्चों के पैरेट्स को बुलाकर समझाइश दी. वहीं संचालक को एमएम राहुल को गिरफ्तार कर लिया. नशे फ्लेवर और हुक्का पॉट जब्त किया. छत्तीसगढ़ निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की.
सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि नेहरु नगर पूर्व कार्मशियल कॉम्प्लेक्स कैंडेंस इंस्टीट्यूट की आड़ में अवैध हुक्काबार का संचालन किया जा रहा था. सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी निशांत पाठक के साथ पेट्रोलिंग पार्टी भेजा गया. कैफे फेड (फूड फार एनी टमी) के संचालक एमएम राहुल (27 वर्ष) ने नाबालिग लड़के-लड़कियों को नशे के फ्लेवर में हुक्का पिलाते हुए पकड़ लिया. सोमवार को एक कैफे में दबिश दी। जहां नाबालिग लड़के- लड़कियां कैफे में हुक्का गुडग़ुड़ाते हुए पकड़े गए। पुलिस ने हुक्काबार संचालक एमएम राहुल को गिरफ्तार कर लिया। कैफे से हुक्का की पाइप, विभिन्न तम्बाकू फ्लेवर और चार हुक्का पॉट को जब्त किया है। के खिलाफ धारा 269,270, 8,11 छत्तीसगढ़ धुम्रपान निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।