Saturday, January 31, 2026
Home » Blog » GST चोरी, रायपुर का कारोबारी संतोष वाधवानी गिरफ्तार

GST चोरी, रायपुर का कारोबारी संतोष वाधवानी गिरफ्तार

80 करोड़ रुपए के फर्जी इनवाइस बनाए

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. Businessman arrested in Raipur for GST evasionवस्तु सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (DGGI) रायपुर जोनल यूनिट ने जीएसटी (GST) चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ के एक बड़े कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के कारोबारी संतोष वाधवानी को DGGI ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को 29 जनवरी की रात करीब 9 बजे रायपुर से हिरासत में लिया गया है।

जांच में सामने आया फर्जी इनवाइस

मिली जानकारी के अनुसार जांच में सामने आया है कि कारोबारी संतोष वाधवानी अपने बेटे के नाम पर रजिस्टर्ड फर्म मेसर्स विजय लक्ष्मी ट्रेड कंपनी का संचालन कर रहा था। इसी फर्म के जरिए बिना किसी वास्तविक माल या सेवा की आपूर्ति किए फर्जी इनवॉइस जारी किए गए।

80 करोड़ रुपए के फर्जी इनवाइस बनाए

DGGI (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस) की शुरुआती जांच के अनुसार, इस मामले में करीब 80 करोड़ रुपए के फर्जी इनवॉइस बनाए गए। इसके आधार पर गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लिया गया, जिससे सरकारी खजाने में जाने वाले करीब 14 करोड़ की टैक्स चोरी की गई है।

CGST एक्ट के तहत गिरफ्तारी

आरोपी के खिलाफ CGST अधिनियम, 2017 की धारा 69 के तहत कार्रवाई की गई है और उसे गिरफ्तार किया गया। यह अपराध अधिनियम की धारा 132 के अंतर्गत दंडनीय है। गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को संतोष वाधवानी को रायपुर जिला कोर्ट में पेश किया गया, उसे न्यायिक हिरासत रायपुर सेंट्रल जेल भेजा गया।

लेनदेन का एनालिसिस किया गया

DGGI अधिकारियों ने बताया कि ये कार्रवाई खुफिया इनपुट और डेटा एनालिटिक्स के आधार पर की गई। जांच के दौरान बैंक स्टेटमेंट, ई-वे बिल डेटा, अन्य पैसों के लेनदेन का एनालिसिस किया गया। इसके बाद यह साफ हुआ कि आरोपी फर्जी इनवॉइस के जरिए अवैध रूप से इनपुट टैक्स क्रेडिट ITC का फायदा उठा रहा था।

टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

DGGI रायपुर जोनल यूनिट ने कहा कि GST चोरी और अवैध वित्तीय गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। विभाग ने कारोबारियों से GST कानूनों का सख्ती से पालन करने की अपील की है और फर्जी बिलिंग और टैक्स चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

 

You may also like