Monday, December 29, 2025
Home » Blog » खुशखबरी! इस राज्य में 1 अप्रैल से सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

खुशखबरी! इस राज्य में 1 अप्रैल से सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

by CG Prime News
0 comments

रायपुर। अप्रैल का महीना शुरू होने में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। बता दें कि, हर नए महीने की शुरुआत होने के साथ गैस सिलेंडर से लेकर डेबीट क्रेडिट कार्ड जैसे कई नियमों में बदलाव होते हैं। इसी कड़ी में 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में एक ऐसा नियम लागू होने जा रहा जिससे आपकी परेशानी कम हो सकती है।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद से कई बड़े बदलाव दिखने लगे हैं। इसी कड़ी में अब 1 अप्रैल से पेट्रोल-डीजल के कीमतों में नया नियम लागू करने का फैसला किया है। दरअसल पेट्रोल-डीजल की कीमत में 1 रुपए की कमी होगी।

सरकार ने जारी की अधिसूचना

1 अप्रैल से पेट्रोल-डीजल की कीमत में 1 रुपए की कमी होगी। यह व्यवस्था 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इसकी अधिसूचना का राजपत्र में प्रकाशन हो गया है। राज्य सरकार अभी तक पेट्रोल-डीजल पर 24 फीसदी कर के साथ 2 रुपए अतिरिक्त लेती थीं। अब राज्य सरकार 24 फीसदी कर के साथ 1 रुपए ही अतिरिक्त लेगी।

वित्त मंत्री ने की थी घोषणा

आपको ज्ञात हो कि विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का मुख्य बजट पेश किया था। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 1 रुपए की कमी करने की घोषणा की थी। वित्त मंत्री की घोषणा के परिपालन में वाणिज्यिक कर विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है।

ad

You may also like