Cgprimenews.com@जगदलपुर. बस्तर थाने ने 30 जुलाई को जिन चार गांजा तस्करों को पकड़ा था, उनमें से एक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इधर आरोपी की रिपोर्ट के बाद थाने में तैनात जवानों की बुधवार कोरोना जांच की गई है।
बस्तर थाना प्रभारी सुरेंद्र बघेल ने बताया कि बीते 30 जुलाई को गांजा तस्करी के मामले में बस्तर थाना पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया था और सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया था। इनमें से एक आरोपी की जांच रिपोर्ट मंगलवार की रात को पॉजिटिव आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी के संपर्क में ड्यूटी में तैनात 12 पुलिसकर्मी आए थे। साथ ही आरोपी को केंद्रीय जेल में भी दाखिल कर दिया गया था। कल शाम आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से उस वक्त ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की सैंपल लिए गए हैं। हालांकि पुलिस कर्मियों की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। वहीं कोरोना संक्रमित हुए गांजा एक्ट के आरोपी को डिमरापाल के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले ही परपा थाना में भी जुआ एक्ट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिसमें एक आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसे भर्ती किया गया है। उसके बाद बस्तर थाना में यह मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि आरोपी को जेल दाखिल करने के दौरान जितने भी पुलिसकर्मी उसके संपर्क में आए थे।
जांच में पॉजिटिव आये जवान तो थाना होगा सील
पुलिस के मुताबिक जांच में अगर एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो बस्तर थाना को भी सील करने की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल इन सभी की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वहीं एतिहात के लिए आम जनों की शिकायत एतिहात बरतते हुए लिया जा रहा है।
इधर जेल में नए आरोपियों के लिए विशेष व्यवस्था
जेल अधीक्षक का कहना है कि यहां नए आरोपियों के लिए अलग व्यवस्था की गई है। जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक उन्हें अन्य बंदियों के संपर्क में नहीं आने दिया जाता। इसलिए फिलहाल जेल में दिक्कत जैसी बात नहीं है।