गैंगस्टर अमन साव के वकील बोले हमें पता था होगा उसका एनकाउंटर

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू (साव) के एनकाउंटर (Gangster Aman Saw encounter) के बाद छत्तीसगढ़ और झारखंड दोनों राज्यों में बवाल मच गया है। वहीं रायपुर सेंट्रल जेल से गैंगस्टर का जेल में बंद फोटो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ जेल डीआईजी एसएस तिग्गा बुधवार को जेल का निरीक्षण करने पहुंचे है। गैंगस्टर अमन साहू के जेल में फोटोशूट करवाने को लेकर कांग्रेस ने भी जांच की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि, सुधारगृह अपराधियों के लिए आरामगाह बन चुका है। जेल प्रशासन मोटी रकम लेकर अपराधियों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान कर रहा है। सरकार को तत्काल इस पर जांच करके दोषी अधिकारियों पर एक्शन लेना चाहिए।

हमें पहले से पता था एनकाउंटर होगा

एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अमन साहू के वकील अमित बनर्जी ने बताया कि, हमें पहले से पता था कि, अमन साव का एनकाउंटर किया जाएगा। इसलिए कोर्ट में हमने आवेदन लगाकर शिफ्टिंग के समय की वीडियोग्राफी की मांग की थी। हमने कहा था कि, अमन साव को प्लेन से या ट्रेन के जरिए ले जाया जाए। अमन के वकील अमित बनर्जी ने बताया कि, एनकाउंटर के बाद अमन का परिवार सदमे में है। उनसे भाई को भी फर्जी केस में जेल में रखा गया है। अगर इस मामले में परिवार न्याय की गुहार लगाएगा, तो हम उनके साथ है। इस मामले की हम सीबीआई जांच की मांग करेंगे। हमारे पास सारे साक्ष्य है।

cg prime news
गैंगस्टर अमन साव के वकील बोले हमें पता था होगा उसका एनकाउंटर

कोर्ट ने भी उठाए सवाल

एनकाउंटर के बाद सुनवाई के दौरान कोर्ट ने झारखंड पुलिस से पूछा था कि, आप ट्रेन से क्यों नहीं आते है। लेकिन पुलिस ने सेफ्टी सिक्योरिटी को लेकर गोलमोल जवाब दिया था। कोर्ट ने झारखंड पुलिस को कहा था कि, सेफ्टी के साथ अमन को ले जाया जाए। इसके बावजूद उसका एनकाउंटर कर दिया गया।

मारा गया गैंगस्टर अमन साव

 सोमवार देर शाम 8.11 बजे रायपुर जेल से अमन साहू को ATS की टीम रांची ले जा रही थी। जैसे ही स्कॉर्पियो चैनपुर-रामगढ़ रोड़ के अन्हारी ढ़ोढ़ा घाटी पहुंची। अमन साहू के साथियों ने, उसे छुड़ाने के लिए स्कॉर्पियो पर बम फेंका। घटना मंगलवार सुबह 9.15 बजे की है। बमबाजी के बाद अमन साहू ने हवलदार राकेश कुमार के हाथ से राइफल छीनकर फायरिंग की कोशिश की, तभी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया। हवलदार की जांघ में गोली लगी है। उसका इलाज MMCH पलामू में चल रहा है।