Breaking News: ब्वायफ्रेंड के बुलाने पर आईटीआई ग्राउंड पहुंची युवती के साथ गैंगरेप

cg prime news

ब्वायफ्रेंड समेत तीन दरिंदे गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के जामुल थाना अंर्तगत एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक ब्वायफ्रेंड के बुलावे पर युवती आईटीआई मैदान उससे मिलने पहुंची। जहां उसके ब्वायफ्रेंड के साथ दो अन्य युवक भी खड़े थे। जिन्होंने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 70(2) के तहत प्रकरण दर्ज की। पुलिस ने तीनों दरिंदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि घटना रविवार शाम की है। आरोपी टिकेश्वर साहू (24 वर्ष), परमेश्वर यादव (24) और धनेन्द्र साहू (28) आईडीआई ग्राउंड में शराब पार्टी की। इस बीच टिकेश्वर ने अपने दोस्तों से कहां कि मेरी गर्लफ्रेंड है। उसको बुलाता हूं। टिकेश्वर ने उसे फोन किया तो युवती उससे मिलने पहुंच गई। टिकेश्वर उसे आते देख लिया और अपने दोनों दोस्तों से कहा मैं उससे मिल कर आ रहा। वह थोड़ी दूर चला गया। अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बातचीत करने लगा। इसके बाद अंधेरे का लाभ उठाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। उसकी ज्यादती को देखते हुए युवती ने उसे मना किया, लेकिन टिकेश्वर नहीं माना। सारी हदे पार कर उसके बिनामर्जी के संबंध बनाने लगा।

दोस्तों ने किया मूंह काला

बताया जा रहा है कि दूर खड़े उसके साथी उसे देख लिए, जिसमें आरोपी धनेन्द्र साहू भी पहुंच गया। घटना के बारे में हल्ला करने की धमकी दिया। युवती के ब्वायफ्रेंड के साथ उसने भी अपना मुंह काला किया। इसके बाद टिकेश्वर का तीसरा साथी परमेश्वर यादव भी कोशिश करने लगा, लेकिन युवती चिल्लाने लगी। मौका पाते ही अपनी जान बचाकर घर की ओर भागी। आप बीती घर पहुंचकर मां को बताई। युवती अपनी मां के साथ थाना पहुंची। आरोपियों के बारे में शिकायत की। आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।