पूर्व केंद्रीय मंत्री नेताम अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, कहा- माओवाद को लेकर सरकार इतनी गंभीर के गृहमंत्री एक बार भी नहीं पहुंचे बस्तर

जगदलपुर@CGPrimeNews. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने दक्षिण बस्तर में लगातार माओवादियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या को लेकर चिंता जताई है। साथ ही उन्होंने अपनी ही सरकार पर माओवाद के क्षेत्र हो रहे काम पर सवाल उठाया है। उन्होंने अपनी ही सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की गंभीरता का अंजादा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो साल सरकार बनने को आये हैं लेकिन अब तक माओवाद मामले को लेकर वे अब तक एक बार भी बस्तर नहीं आये हैं। इतना ही नहीं लगातार ग्रामीणों की हो रही हत्या पर भी उनके लब खामोश हैं। यह बेहद चिंता का विषय हैं। अरविंद नेताम ने यह बातें अपनी प्रेसवार्ता में कही।

अरविंद नेताम कहा कि राजनीतिक के साथ लंबे समय में सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय हूं। लेकिन हाल ही में जिस तरह दक्षिण बस्तर में माओवादी हिंसा को लेकर स्थिति पैदा हुई वह चिंताजनक है। सरकार को इसकी गहराई में जाने की जरूरत है। सरकार को चाहिए कि वह इस क्षेत्र में गंभीरता दिखाये और केंद्र और राज्य मिलकर इसके निर्णायक रास्ते के लिए पहल करे। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि इतने साल से माओवाद से लड़ रही सरकार अब तक इसकी मुल समस्या को ही पहचान नहीं पायी है। उन्होंने सरकार को रास्ते सुझाते हुए बताया कि वे इस क्षेत्र मे काम किए नए और पुराने कॉलेक्टेरो को बुलाकर गलतियों के बारे में जानकारी लें। वहीं किसी भी फैसले पर आदिवासियों को विश्वास में जरूरी है। यह काम यदि सलवा जुडूम के ही वक्त कर लिया जाता तो आज बस्तर में शांति स्थापित हो जाती। वहीं उन्होंने माओवाद प्रभावित क्षेत्र में अशिक्षा, गरीबी और बेरोजगारी के लिए विशेष पहल करने की बात कही है

Leave a Reply