कवर्धा @ CG Prime News. पुलिस विभाग में आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर 11.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले भिलाई प्रथम वाहिनी के हवलदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना अंतर्गत छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में आरक्षक के पद पर 4 युवाओं को नौकरी लगाने के नाम पर भिलाई के प्रथम वाहिनी के प्रधान आरक्षक अनिल कुमार ठाकुर(47) ने 11 लाख 50 हजार रुपए की ठगी किया था। मामले में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक केएल धु्रव के निर्देशन पर टीम गठित कर जांच की गई। मामला सही पाए जाने पर आरोपी हवलदार के खिलाफ धारा 420 पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी का इंडोर स्टेडियम रायपुर में होने की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। 29 सितंबर को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त आरोपी के विरुद्ध अभियुक्त स्थायी वारंट सक्षम न्यायालय द्वारा जारी किया गया था स्थायी वारंट तामिल किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह, सउनि कौशल साह, प्रआ धन्ना सिंह, प्रआर चुम्मन साहू, आरक्षक समशेर अली, संदीप शुक्ल, बिसेन चंद्रवंशी चालक आरक्षक भूषण साहू का योगदान रहा।