Wednesday, December 3, 2025
Home » Blog » जिंदा हैं पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान, मौत की अफवाहों के बीच 27 दिन बाद बहन मिलीं

जिंदा हैं पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान, मौत की अफवाहों के बीच 27 दिन बाद बहन मिलीं

रावलपिंडी में धरना-प्रदर्शन पर रोक

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दिल्ली.Former Pakistan PM Imran Khan is alive  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मौत की अफवाहों के बीच जिंदा है। 27 दिन से उनकी कोई खोज-खबर नहीं थी। न ही उनसे जेल में किसी को मिलने दिया जा रहा था। मंगलवार को इमरान खान की बहन उज्मा खान ने इमरान की मुलाकात की। रावलपिंडी की अडियाला जेल से बाहर आकर बहन उज्मा ने बताया कि भाई इमरान पूरी तरह ठीक हैं। दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई।

cg prime news

जिंदा हैं पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान, मौत की अफवाहों के बीच 27 दिन बाद बहन मिलीं

मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे मुनीर

मिली जानकारी के अनुसार उज्मा ने बताया कि इमरान खान की सेहत बिल्कुल ठीक है, लेकिन वे बेहद गुस्से में हैं। उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है और इस सब के लिए आसिम मुनीर जिम्मेदार हैं। उनकी बाहरी दुनिया तक कोई पहुंच नहीं है। उन्होंने कहा कि वे आगे की जानकारी अपनी दोनों बहनों अलीमा खान और नौरीन खान से बातचीत के बाद शेयर करेंगी।

रावलपिंडी में धरना-प्रदर्शन पर रोक

पाकिस्तान सरकार ने आदेश जारी कर रावलपिंडी में 1 से 3 दिसंबर तक सार्वजनिक सभा, रैली, जुलूस, धरना-प्रदर्शन और 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर बैन लगा दिया है। धारा 144 लागू है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हसन वकार ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है। आदेश में हथियार, लाठी, गुलेल, पेट्रोल बम, विस्फोटक सामग्री ले जाने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा नफरत भरे भाषण देना, पुलिस की बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश करना, दो लोगों के एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठने और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल करने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर और रावलपिंडी (अडियाला जेल) में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।

27 दिन बाद मुलाकात

इमरान खान से 27 दिन के बाद परिवार का कोई सदस्य मिला है। इससे पहले उन्होंने 5 नवंबर को अपनी बहन नौरीन खान से मुलाकात की थी। पिछले मंगलवार को इमरान खान से मिलने उनके समर्थक और परिवार वाले पहुंचे थे, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें इजाजत नहीं दी। इसके बाद यह अफवाह फैल गई थी कि इमरान की मौत हो गई है और पाकिस्तान सरकार इसे छिपा रही है। इसे लेकर आज पाकिस्तान में बड़ा प्रदर्शन किया गया था, जिसे देखते हुए रावलपिंडी से लेकर इस्लामाबाद तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था।

You may also like