फाइनेंस कंपनी और ग्राहकों से 4 लाख 85 हजार की धोखाधड़ी करने वाला प्रबंधक गिरफ्तार, चार साल से था फरार

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के धमधा थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी की आड़ में ग्राहकों से 4,85,000 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले चार साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। धमधा पुलिस ने बताया कि आरोपी जवाहर लाल कैवर्त भारत फाइनेंशियल इन्क्लुजन लिमिटेड कंपनी की धमधा शाखा में प्रबंधक के पद पर काम करता था।

लोन का पैसा खुद के पास रख लिया

पुलिस ने बताया कि आरोपी शाखा प्रबंधक ने 27 जून 2022 से 12 दिसंबर 2022 के बीच ग्राहकों से लोन की राशि वसूलकर अपने पास रख लिया था। उसने शाखा में 4,85,000 रुपए लोन का पैसा जमा नहीं किया था। कंपनी और ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करके फरार हो गया था। आरोपी के खिलाफ कंपनी और ग्राहकों की शिकायत के बाद अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस जांच में जुट गई थी।

परिजनों को दी गिरफ्तार की सूचना

पुलिस को अचानक एक पीडि़त ने सूचना दिया कि फरार आरोपी धमधा में है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जवाहर लाल कैवर्त पिता मदनलाल कैवर्त निवासी-रानीगढ़(छुईहा) थाना बिलाईगढ जिला सारंगगढ-बिलाईगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दिया गया। जिसके बाद आरोपी को मंगलवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।