Friday, January 23, 2026
Home » Blog » ऑपरेशन सुरक्षा: ग्रीन कॉरिडोर से महिला मरीज सुरक्षित अस्पताल पहुँची

ऑपरेशन सुरक्षा: ग्रीन कॉरिडोर से महिला मरीज सुरक्षित अस्पताल पहुँची

हार्ट अटैक से पीड़ित महिला को भिलाई से रायपुर सुरक्षित पहुँचाया गया

by cgprimenews.com
0 comments
ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज को अस्पताल ले जाती एम्बुलेंस

रायपुर | यातायात पुलिस ने ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत त्वरित और मानवीय कार्यवाही करते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 67 वर्षीय महिला मरीज को सुरक्षित अस्पताल पहुँचाकर मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। हार्ट अटैक की गंभीर स्थिति में भिलाई से रायपुर रेफर की गई महिला को लगभग 40 मिनट में रामकृष्ण हॉस्पिटल, रायपुर तक सुरक्षित पहुँचाया गया।

गंभीर स्थिति में किया गया तत्काल हस्तक्षेप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शीला देवी (उम्र 67 वर्ष), निवासी रिसाली, भिलाई को अचानक हार्ट अटैक आने पर स्पर्श हॉस्पिटल, भिलाई में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों द्वारा स्थिति अत्यंत गंभीर बताए जाने पर उन्हें तत्काल उच्च उपचार के लिए रामकृष्ण हॉस्पिटल, रायपुर रेफर किया गया।

यातायात पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा बिना विलंब ऑपरेशन सुरक्षा के तहत ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया। पूरे मार्ग में यातायात बल को तैनात कर सिग्नलों को समय से पहले क्लियर कराया गया और अन्य वाहनों को नियंत्रित कर एम्बुलेंस के लिए निर्बाध मार्ग सुनिश्चित किया गया।

40 मिनट में सुरक्षित अस्पताल पहुँची मरीज

यातायात पुलिस की सुनियोजित व्यवस्था और समन्वय के चलते एम्बुलेंस को बिना किसी रुकावट के लगभग 40 मिनट में रामकृष्ण हॉस्पिटल, रायपुर पहुँचाया गया, जहाँ मरीज का इलाज जारी है। परिजनों ने पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया।

मानवीय संवेदनशीलता का उदाहरण

यह पूरी कार्यवाही यातायात पुलिस की आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली, अनुशासित ट्रैफिक प्रबंधन और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ऑपरेशन सुरक्षा के तहत की गई यह पहल आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करती है।

You may also like