हाईटेंशन तार से टकराने के बाद शेड पर गिरकर बची जान
CG Prime News/भिलाई। जिला अस्पताल (District hospital) के पास स्थित निर्मल बैंगल्स की तीन मंजिला इमारत से मंगलवार शाम एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक हाइटेंशन तार से टकराते हुए करीब 20 फीट नीचे शेड पर गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बेटे की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया था भर्ती
दुर्ग कोतवाली TI विजय यादव ने बताया कि, ओडिशा के कालाहांडी बिजेपुर निवासी 25 वर्षीय तेयराज नायक अपने परिवार के साथ हैदराबाद से घर लौट रहा था। सोमवार को सफर के दौरान उसके छोटे बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते वह दुर्ग रेलवे स्टेशन पर उतरा और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार को वह अपने परिजन को यह कहकर निकला कि वह दवाई की पर्ची लेने जा रहा है, लेकिन इसके बजाय वह निर्मल बैंगल्स की तीन मंजिला इमारत में चढ़ गया।
भीड़ के समझाने के बावजूद कूद गया युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक बिल्डिंग के टावर के अंदर चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जब लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह किसी की नहीं सुना और छलांग लगाने पर अड़ गया। मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग उसे समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ेः Breaking: जेल के सामने की सभा, विधायक देवेंद्र यादव सहित 13 लोगों के खिलाफ FIR
हाईटेंशन तार से टकराकर शेड पर गिरा, बची जान
जैसे ही युवक कूदा, वह पहले हाइटेंशन तार से टकराया और फिर 20 फीट नीचे शेड पर गिरा। इससे उसकी जान बच गई, लेकिन उसे गंभीर चोटें आईं। गिरने के बाद भी वह कुछ देर तक पत्थर फेंकने की कोशिश करता रहा। पुलिस ने तुरंत उसे शेड से नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मानसिक तनाव में था युवक
पुलिस का कहना है कि युवक अपने बेटे की तबीयत खराब होने से मानसिक तनाव में था, जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
