दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में 30 जनवरी 2026 को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (SAGES), पहांदा में विद्यार्थियों के लिए विशेष जागरूकता और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, अक्षय ऊर्जा और ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।
विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने ऊर्जा के प्रति जिम्मेदारी और समझ विकसित करने के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में सौर ऊर्जा और बिजली बचत पर आधारित निबंध लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता शामिल थीं। चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने रंगों के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा और हरित भविष्य की झलक पेश की।
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता, पाटन संभाग बी. पी. दीपक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की रचनात्मकता बढ़ती है और वे ऊर्जा के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। सहायक अभियंता धर्मेन्द्र देवांगन और कनिष्ठ अभियंता स्वाति गौतम ने सौर ऊर्जा के लाभ और सरकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी।
अन्य उपस्थित अधिकारी और शिक्षकगण
कार्यक्रम में सेजस पहांदा के प्राचार्य जे. पी. पाण्डेय, सीएसपीडीसीएल के कर्मचारी नेतराम साहू, पुनीत वर्मा, कंचन चतुर्वेदी और विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
समापन
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित जनों द्वारा स्वच्छ ऊर्जा अपनाने और बिजली बचाने के संकल्प के साथ हुआ।
