Friday, January 23, 2026
Home » Blog » बेमेतरा में सुधरेगी बिजली व्यवस्था, 21 करोड़ से बन रहा नया सब-स्टेशन

बेमेतरा में सुधरेगी बिजली व्यवस्था, 21 करोड़ से बन रहा नया सब-स्टेशन

132/33 केवी ग्रिड से 25 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा निर्बाध विद्युत लाभ

by cgprimenews.com
0 comments
बेमेतरा जिले में निर्माणाधीन 132/33 केवी विद्युत सब-स्टेशन

दुर्ग | छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL), दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत बेमेतरा जिले में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अधोसंरचना विकास कार्य तेज़ी से किए जा रहे हैं। बढ़ती विद्युत मांग, लो-वोल्टेज और बार-बार ट्रिपिंग की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से जिले में नए विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है।

21 करोड़ की लागत से 132/33 केवी सब-स्टेशन

बेमेतरा जिले के बेतर क्षेत्र में 21 करोड़ रुपये की लागत से 132/33 केवी क्षमता वाले नए सब-स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूर्ण होने पर जिले के लगभग 25,000 उपभोक्ताओं को भरपूर वोल्टेज के साथ निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। यह ग्रिड दाढ़ी, उमरिया, कारेसरा, खाटी और हाथमुड़ी जैसे उपकेंद्रों को सुदृढ़ करेगा, जिससे विद्युत ट्रिपिंग की समस्या में उल्लेखनीय कमी आएगी।

सहसपुर क्षेत्र को मिलेगा नया 33/11 केवी सब-स्टेशन

ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सहसपुर में 33/11 केवी सब-स्टेशन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। यह परियोजना मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप 2.37 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है। इसके पूर्ण होने से नौकेसा, लालपुर, सहसपुर, बुंदेली, लुक, पेंड्रावन, गोदमर्रा और रुसे गांवों के लगभग 3,500 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

कृषि और व्यवसाय को मिलेगी राहत

CSPDCL दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने बताया कि दोनों परियोजनाओं पर कार्य संतोषजनक गति से चल रहा है। इनके चालू होने से आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ किसानों और स्थानीय व्यापारियों को भी गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध हो सकेगी। विभाग का लक्ष्य है कि आगामी ग्रीष्मकाल से पहले इन परियोजनाओं को पूरा किया जाए, ताकि बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या न हो।

You may also like