दुर्ग के होटल होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के महादेव सट्टा से जुड़े तार, जयपुर में सौरभ की शादी में हुए शामिल, ED ने फुटेज देखकर मारा रेड

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. ED raids the house of Durg hotelier Vijay Aggarwal छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रेल ठेकेदार और होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के निवास, होटल सागर, उनके केशियर और बड़े भाई के घर दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अलग-अलग टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम को विजय अग्रवाल का कनेक्शन महादेव सट्टा एप (Mahadev satta app) से जुड़ा हुआ मिला है। कुछ दिनों पहले ईडी की टीम ने जयपुर में महादेव सट्टा का पैसा खपाने वाले सौरभ आहूजा की शादी में छापेमार कार्रवाई थी। इसी शादी में विजय अग्रवाल सहित दुर्ग-भिलाई के एक दर्जन कारोबारी शामिल हुए थे। ईडी को शादी से ही विजय अग्रवाल के बारे में जानकारी मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सुबह-सुबह रेड कार्रवाई की पहुंची थी टीम

ईडी की टीम ने दुर्ग के कारोबारी विजय अग्रवाल के घर से 70 लाख रुपए कैश, मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किया है। ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉड्रिंग और महादेव सट्टा एप से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मंगलवार को सुबह 6 बजे दो गाडिय़ों में ईडी के अधिकारी दुर्ग दीपक नगर निवासी होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के घर पहुंचे। सुरक्षा में तैनात गार्ड से ईडी की टीम आई कार्ड दिखाया। तब घर के अंदर जाने दिया।

अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों से जांच में सहयोग करने को कहा और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद होटल सागर और उसके मैनेजर के घर टीम पहुंची। तीनों स्थानों पर जांच की। जानकारी मिली है कि 70 लाख रुपए कैश, मोबाइल और दस्तावेज जब्त किए है। शाम 7.30 बजे तक ईडी की कार्रवाई चल ही रही थी।

दर्जन भार व्यावसायी पहुंचे जयपुर

सूत्रों से जानकारी मिली है कि सौरभ आहुजा की शादी में भिलाई से दर्जन भर व्यापारी शामिल हुए जिसमें मोबाइल और कपड़ा व्यापारी गए थे। जैसे ही ईडी ने कार्रवाई की। भिलाई और दुर्ग के व्यापारी भाग निकले, लेकिन ईडी के हाथ उनके फुटेज लगे है। उन सभी के व्यापारियों के ठिकानों पर ईडी की रेड पडऩे की संभावना है।