Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ में भागवत कथा के दौरान सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, गुस्साए समाज के लोगों ने घेरा थाना

छत्तीसगढ़ में भागवत कथा के दौरान सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, गुस्साए समाज के लोगों ने घेरा थाना

तखतपुर थाने का घेराव कर कथावाचक को गिरफ्तार करने की मांग की

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. Objectionable remarks on Satnami community during Bhagwat Katha in Bilaspur छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भागवत कथा के दौरान सतनामी समाज के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जमकर बवाल हो गया। कथावाचक ने सतनामी समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिस पर भड़के सतनामी समाज के लोगों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। गुस्साए सतनामी समाज के लोगों ने तखतपुर थाने का घेराव कर कथावाचक को गिरफ्तार करने की मांग की। फिलहाल कथावाचक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

जांच की जा रही

बिलासपुर एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि तखतपुर में एक कथावाचक की ओर से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इस पर सतनामी समाज के लोगों ने थाने में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन की प्रारंभिक जांच के बाद कथावाचक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रहे हैं। इसकी जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

कथावाचक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सतनामी समाज की शिकायत पर पुलिस ने कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। इस बीच तखतपुर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए कथावाचक पंडाल के आसपास पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। फिलहाल तखतपुर में माहौल शांत बताया जा रहा है।

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

तखतपुर नगर के टिकरी पारा में श्रीमद् भागवत कथा की चल रही है। कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कथावाचक ने कथा के दौरान कहा, कितना दुख होता है। आपको लगता है कि देश का क्या होगा।

आपके छत्तीसगढ़ के तखतपुर में कितनी गायें कट रही है। आपके मुहल्ले में। आपके पड़ोस में। जो पहले सनातनी थे वो आज सतनामी हो गए। अरे उन मूर्खों को ये समझ नहीं आता कि सतनामी का मतलब क्या है। पहले तो ये सोच लें। सत नाम किसका है। सिर्फ राम का है। आप लोगों के नाक के नीचे। और आप लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप लोग अपने बच्चों को वो परवरिश नहीं दे पा रहे हैं।

समाज को बांटने की कोशिश

सतनामी समाज के लोगों का कहना है कि व्यासपीठ से की गई ऐसी टिप्पणी न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि समाज को आपस में बांटने का प्रयास भी है। उन्होंने मांग की कि कथावाचक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।उन्होंने कथावाचक की गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

 

 

 

ad

You may also like