दुर्ग। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अभिषेक शांडिल्य (भा.पु.से.) ने आज 23 जनवरी 2026 को पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज के पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण समारोह के दौरान पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दी गईं।
पदभार ग्रहण के बाद अधिकारियों से परिचय बैठक
पदभार संभालने के उपरांत शांडिल्य ने दुर्ग रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा एवं समग्र पुलिसिंग से जुड़े अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्ग रेंज में आम नागरिकों के प्रति संवेदनशील, पारदर्शी और निष्पक्ष पुलिसिंग उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
बेहतर समन्वय और कार्यकुशलता पर जोर
नवनियुक्त आईजी ने पुलिस अधिकारियों को टीमवर्क, आपसी समन्वय और तकनीकी दक्षता को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करना और समयबद्ध कार्रवाई आवश्यक है। साथ ही पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मणि शंकर चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा सहित दुर्ग रेंज के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।
जनहित में मजबूत पुलिसिंग का संकल्प
कार्यभार ग्रहण के साथ ही अभिषेक शांडिल्य ने स्पष्ट किया कि कानून का सख्ती से पालन, अपराधियों पर कठोर कार्रवाई और पीड़ितों को त्वरित न्याय उनकी कार्यशैली का मूल आधार रहेगा।
