Friday, January 23, 2026
Home » Blog » मड़ई मेला व बाजार क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर दुर्ग पुलिस की सख्त कार्रवाई

मड़ई मेला व बाजार क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर दुर्ग पुलिस की सख्त कार्रवाई

भीड़-भाड़ वाले इलाकों में Zero Tolerance नीति के तहत विशेष सघन अभियान, 150 लोहे के कड़े जब्त

by cgprimenews.com
0 comments
मड़ई मेला क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए थाना नंदिनी पुलिस

दुर्ग। जिले में कानून व्यवस्था एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा मड़ई मेला, बाजार एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना नंदिनी क्षेत्र अंतर्गत 18 जनवरी 2026 को विशेष सघन अभियान संचालित किया गया, जिसमें पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई।

लोहे के कड़े पहनकर फैला रहे थे दहशत

अभियान के दौरान पुलिस ने पाया कि कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के युवक बड़े-बड़े लोहे के कड़े पहनकर मड़ई मेला, बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर अड्डेबाजी कर रहे थे। इनके द्वारा आम नागरिकों में भय एवं असुरक्षा का वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया जा रहा था, जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना बनी हुई थी।

मौके पर ही उतरवाए गए कड़े

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना नंदिनी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित किया और मौके पर ही उनके द्वारा पहने गए लोहे के कड़े उतरवाए। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा लगभग 150 नग लोहे के कड़े जब्त किए गए।

कड़ी समझाइश, दी सख्त चेतावनी

पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्तियों को कड़ी समझाइश दी गई और स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के प्रति Zero Tolerance की नीति अपनाई जा रही है।

आमजन में बढ़ा सुरक्षा का विश्वास

दुर्ग पुलिस की त्वरित, सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप मड़ई मेला, बाजार एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन एवं शांति बनी रही। आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई और पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ।

सख्त कार्रवाई आगे भी जारी

दुर्ग पुलिस ने आमजन को आश्वस्त किया है कि मड़ई मेला, बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अड्डेबाजी, हथियारनुमा वस्तुएं पहनकर घूमने अथवा भय का वातावरण निर्मित करने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध आगे भी बिना पूर्व सूचना सख्त एवं वैधानिक कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

You may also like