Friday, January 23, 2026
Home » Blog » दुर्ग पुलिस ने झाड़-फूंक ठगी गिरोह का किया पर्दाफाश

दुर्ग पुलिस ने झाड़-फूंक ठगी गिरोह का किया पर्दाफाश

मां के इलाज के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

by cgprimenews.com
0 comments
दुर्ग पुलिस ने झाड़-फूंक ठगी गिरोह को गिरफ्तार किया

दुर्ग। थाना छावनी क्षेत्र में झाड़-फूंक एवं पूजा-पाठ के नाम पर आम नागरिकों को लूटने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। घटना में आरोपियों ने13 लाख रुपये नगद और सोने के आभूषण की ठगी की थी। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर  गठित टीम ने ठगी का पर्दाफाश कर दिया।

शुरुआत: दुकान से संपर्क

प्रार्थी संजय अठवानी (37 वर्ष), निवासी सिंधी कॉलोनी, स्टेशन रोड दुर्ग ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दो अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान पर साइकिल देखने आए और उसका मोबाइल नंबर लिया। कुछ दिन बाद, “राजू” नाम का व्यक्ति फोन करके उसकी मां की बीमारी का झांसा देकर झाड़-फूंक एवं पूजा-पाठ कर इलाज कराने का प्रस्ताव दिया।

पूजा-पाठ के बहाने भरोसा बढ़ाना

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 16 जनवरी को प्रार्थी को पावर हाउस फल मार्केट के पास बुलाकर एक महिला के साथ मिलकर देवी पूजा का नाटक किया गया। आरोपियों ने नारियल और 1100 रुपये लेकर मां के स्वस्थ होने का भरोसा दिलाया।

सोने और नकदी लेकर फरार

एएसपी ने बताया कि 20 जनवरी को रेलवे स्टेशन पावर हाउस भिलाई के पास प्रार्थी को बुलाकर चार सोने के कंगन (लगभग 60 ग्राम, अनुमानित मूल्य 5 लाख रुपये) और 8 लाख रुपये नकद ले लिए गए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

तकनीकी साक्ष्य से गिरफ्तारी

थाना छावनी टीआई मनीष शर्मा ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बाबूलाल (45 वर्ष), निवासी चित्रकूट (उ.प्र.) और गीता राय, निवासी हाथरस (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रुपये नकद और मोबाइल फोन जब्त किया गया।

पुलिस की अपील

दुर्ग पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के नाम पर किसी भी तरह के झांसे में न आएं और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

You may also like