14 प्रकरणों में 54 आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख से अधिक की बरामदगी
Bhilai-Durg Crime News | Chhattisgarh Police Action | Gambling Raid in Durg District
दुर्ग। दीपावली से पहले जिले में चल रहे अवैध जुआं कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस दुर्ग ने 19 अक्टूबर 2025 की रात विशेष अभियान चलाकर 14 प्रकरणों में 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1,45,970 नगद, 6 मोबाइल फोन, 1 बुलेट, 2 चारपहिया वाहन सहित कुल 20,61,201 रुपए का माल बरामद किया है।

जिले में चलाया गया व्यापक अभियान
जिला पुलिस दुर्ग लगातार अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रख रही है। दीपावली की पूर्व संध्या पर जुआं जैसे सामाजिक बुराई पर अंकुश लगाने और इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के उद्देश्य से पुलिस ने जिलेभर में व्यापक अभियान चलाया।
ग्राम करगा अमलेश्वर के फार्म हाउस में चल रहा था जुआं
पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम करगा (अमलेश्वर) स्थित एक फार्म हाउस में जुआं खेला जा रहा है। दबिश देकर पुलिस ने मौके से 06 आरोपियों को ताश की पत्तियों के साथ गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 1,11,230/- नकद, 6 मोबाइल फोन, 1 बुलेट मोटरसाइकिल, और 2 चारपहिया वाहन कुल कीमती 19,15,231 रुपए बरामद किए गए।
जिलेभर में 14 प्रकरणों में की गई कार्रवाई
विभिन्न थानों में हुई कार्रवाइयों का विवरण इस प्रकार है। थाना क्षेत्र प्रकरणों की संख्या गिरफ्तार आरोपीबरामद राशि (₹)अमलेश्वर03141,16,490कुम्हारी020915,000उतई02063,500धमधा03112,550नेवई01053,480छावनी0103790जेवरा सिरसा01032,080अंजोरा01032,080कुल14 प्रकरण54 आरोपी₹1,45,970/ जुमला कीमती मशरूका 20,61,201/ रुपए जिसमें नगदी, वाहन, मोबाइल और ताश की पत्तियां शामिल हैं।
जुआं अधिनियम के तहत कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआं प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। ऐसी कार्रवाइयां नियमित रूप से जारी रहेंगी ताकि त्योहारों के दौरान सामाजिक शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
पुलिस की सख्त चेतावनी
“जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दीपावली जैसे पर्व को अपराध का माध्यम बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”— जिला पुलिस दुर्ग
📸 थंबनेल हेडलाइन (Social Media Caption)
“दीपावली से पहले दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई
54 जुआंड़ी गिरफ्तार – ₹20 लाख की बरामदगी
कानून से अब बचना मुश्किल!”
#DurgPolice #CGCrimeNews #JuaRaid #CGPrimeNews
🔎 SEO Tags:
#DurgPolice #BhilaiCrimeNews #JuaRaid #ChhattisgarhNews #CGPrimeNews #DurgJuaKhiladi #GamblingRaid #AmleshwarFarmHouse #ChhattisgarhPolice #JuaPratishedhAdhiniyam2022 #CrimeNews #DiwaliCrime



