दुर्ग IG ने क्राइम DSP को हटाया, SP ने SI को किया लाइन अटैच

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग रेंज आईजी ने होली के पहले जिले में पुलिसिंग को सख्त करने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। आईजी (IG) राम गोपाल गर्ग ने बुधवार को DSP क्राइम हेम प्रकाश नायक और एसआई (SI) उदय शंकर झा पर एक्शन लिया है। आईजी ने डीएसपी क्राइम एंटी क्राइम और साइबर यूनिट (ACCU) दुर्ग और एएनटीएफ के प्रभारी हेम प्रकाश नायक को यहां से हटाकर दुर्ग एसपी कार्यालय भेज दिया है। डीएसपी हेम प्रकाश नायक अब एसपी (SP) दुर्ग कार्यालय में अपराध संबंधित कार्य देखेंगे।

इन्हें दिया प्रभार

आईजी (IG) के आदेश के बाद एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने डीएसपी (DSP) हेम प्रकाश नायक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग बुला लिया है। इसके साथ ही एएनटीएफ (ANTF) का प्रभार छावनी डीएसपी हरीश पाटिल को दिया गया है। वहीं डीएसपी क्राइम एंटी क्राइम और साइबर यूनिट (ACCU) का प्रभार डीएसपी अजय सिंह को दिया गया है।

एसपी ने भी दो हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला गांजा तस्करी केस में लेन देन की शिकायत के बाद एसीसीयू टीम के प्रधान आरक्षक शागीर अहमद खान और अजय गहलोत को सस्पेंड कर दिया था। आईजी ने इस मामले की पूरी जांच के लिए एसपी को निर्देशित किया साथ ही एसीसीयू प्रभारी डीएसपी हेम प्रकाश नायक को वहां से हटाने का आदेश जारी कर दिया।

एसआई लाइन अटैच

DSP को हटाने के की कार्रवाई के साथ ही दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने वैशाली नगर थाने में पदस्थ एसआई उदय शंकर झा को मौखिक रूप से लाइन अटैच कर दिया है। आपको बता दें कि 11 मार्च को वैशाली नगर पुलिस ने जमीन के मामले में धोखाधड़ी करने के आरोपी बीजेपी नेता और पार्षद संतोष नाथ उर्फ जलंधर को जेल भेजा था। इस मामले में वैशाली नगर पुलिस पहले भी जलंधर को गिरफ्तार करने उसके घर गई थी, लेकिन वो पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार SI झा के जलंधर के साथ अच्छे संबंध थे। उसके चलते उसने थाने की गुप्त सूचना को लीक करते हुए जलंधर को पूरी कार्रवाई की जानकारी दी। इसका फायदा उठाकर ना सिर्फ वो घर से फरार हुआ, बल्कि अग्रिम जमानत का लाभ भी पा लिया।