दुर्ग के कारोबारी ने पुलिस आरक्षकों पर लगाया 2 लाख चोरी का आरोप, SSP ने एक कांस्टेबल को किया सस्पेंड

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Durg businessman accuses police constables of stealing Rs 2 lakh दूसरों की रक्षा करने वाले पुलिस पर ही चोरी का संगीन आरोप लगा है। पूरा मामला दुर्ग जिले का है। जहां एक कारोबारी ने पुलिसकर्मियों पर दो लाख रुपए चुराने का आरोप लगाकर इसकी शिकायत एसएसपी विजय अग्रवाल (Durg SSP Vijay agrawal) से की है। वहीं पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

रायपुर एसएसपी ने एक आरक्षक को किया निलंबित

दुर्ग के एक कारोबारी ने धनतेरस के दिन रायपुर क्राइम ब्रांच के पांच पुलिसकर्मियों पर 2 लाख रुपए चुराने का आरोप लगाया है। उसने मामले की लिखित शिकायत दुर्ग एसएसपी से की है। वहीं, इस मामले में रायपुर एसएसपी ने भी एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

मामला रायपुर एसएसपी को सौंपा

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामला रायपुर एसएसपी को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि कारोबारी से शिकायत मिली थी। रिपोर्ट बनाकर रायपुर एसएसपी को भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई जांच के बाद रायपुर से ही की जाएगी। हालांकि, इस मामले में रायपुर एसएसपी ने कार्रवाई करते आरक्षक प्रशांत शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

चेकिंग के बहाने कार की तलाशी ली

मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग के कारोबारी मयंक गोस्वामी का धमतरी में बाइक शो-रूम है। कारोबारी ने शिकायत में लिखा है कि धनतेरस के दिन धमतरी से अपने घर दुर्ग आ रहा था। उसने आरोप लगाया है कि प्रशांत शुक्ला, धंनजयगिरी गोस्वामी सहित 6 पुलिसकर्मी पीछा करते हुए घर तक आ पहुंचे और चेकिंग के बहाने कार की तलाश ली।

कैमरे में कैद हुए पुलिसकर्मी

कारोबारी का आरोप है कि चेकिंग के दौरान कार में रखे 2 लाख रुपए गायब हो गए। कारोबारी का कहना है कि यह रकम पुलिसकर्मियों ने निकाली है। व्यापारी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिसकर्मी कार की तलाशी लेते नजर आ रहे हैं।