भिलाई@CG Prime. News. रायपुर से दुर्ग की ओर आ रही मालगाड़ी भिलाई-3 सिरसागेट रेलवे फाटक के पास रविवार को सुबह 11.45 बजे डिरेल हो गई। इसके बाद वह करीब आधा किलोमीटर तक ट्रैक छोड़कर जमीन पर दौड़ती रही। इसकी सूचना मिलने पर रेलवे की रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंची। कर्मियों ने मालगाड़ी को करीब 1.30 घंटे में पटरीपर लाया और रवाना किया।
जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह और मरम्मत काम के दौरान रेलवे के इंजीनियरों में तकरार होती रही। आला अधिकारियों को वे लगातार अलग – अलग जानकारी दे रहे थे। इससे चल रहे काम को कई बार रोककर बदला गया। इस वजह से लाइन को फिट देने में देरी हो रही थी। निर्माणाधीन अंडरब्रिज के उपर से गुजरते वक्त मालगाड़ी बेपटरी हो गई। जिसके बाद अप लाइन को बंद कर दिया गया। अप लाइन से आने वाली गाडिय़ों को मिडिल लाइन से गुजारा गया। जिससे गाडिय़ों का परिवहन प्रभावित न हो। वहीं रेलवे के एडीआरएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से मालगाड़ी को पुन: पटरी पर लाया गया। इस बीच कारण खोजने की बजाय रेलवे के इंजीनियर आपस में ही उलझते रहे।