बस्तर आने का दिया न्योता
रायपुर. दिल्ली के इंडिया गेट पर कथित रूप से हिड़मा के समर्थन में लगाए गए नारों को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कड़ा रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो उन्होंने देखा है और यह स्पष्ट है कि नारे लगाने वाले बच्चे भटके हुए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन युवाओं को गुमराह किया गया है और उन्हें वास्तविक परिस्थितियों की समझ नहीं है। (Deputy CM Vijay Sharma’s strong reaction to pro-Hidma slogans in Delhi)
युवाओं को बस्तर आने का न्योता
विजय शर्मा ने उन युवाओं को बस्तर आने का खुला न्योता दिया। उन्होंने कहा कि वे यहां के उन 25 वर्षीय युवाओं से मिलें जिन्होंने आज तक टीवी तक नहीं देखा। उन्होंने कहा कि बस्तर की जमीनी सच्चाई और माओवादी हिंसा का दर्द समझे बिना किसी भी तरह का समर्थन देना नासमझी है।
माओवाद पर सख्त टिप्पणी
डिप्टी सीएम ने दोहराया कि माओवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने वाली विचारधारा का समर्थन नहीं किया जा सकता और सरकार बस्तर में शांति एवं विकास को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रही है।
