सरगुजा। Bike stunt video goes viral: जिले में ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर बाइकर्स गैंग खुलेआम नेशनल और स्टेट हाईवे पर स्टंटबाजी कर रहे हैं। ये स्टंट न केवल उनकी जान के लिए खतरा बन रहे हैं, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।
इसी बीच सड़क पर बाइक से स्टंट करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो सरगुजा पुलिस ने एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक को कोर्ट में पेश किया गया। साथ ही खतरनाक तरीके से बाइक राइडिंग करने पर दो हजार रुपए का चालान भी काटा गया है।
सोशल मीडिया में करते हैं अपलोड
यह पूरा मामला लुण्ड्रा थाना क्षेत्र की है। यहां राइडर मोहित नामक युवक ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर अपने गैंग के साथ मिलकर सड़कों में ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए का वीडियो अपलोड कर रहा है। बाइक चालक द्वारा अलग-अलग सड़कों पर खतरनाक तरीके से बाइक स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इसमें थोड़ी सी भी हुई चूक से बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
देखें वायरल VIDEO

