Friday, January 23, 2026
Home » Blog » मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राज्यसभा उपसभापति हरिवंश की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राज्यसभा उपसभापति हरिवंश की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री निवास में हुआ आत्मीय स्वागत, रायपुर साहित्य उत्सव में होंगे मुख्य अतिथि

by cgprimenews.com
0 comments
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्यसभा उपसभापति हरिवंश की मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य मुलाकात

रायपुर | राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने पारंपरिक शॉल एवं प्रतीक चिन्ह नंदी भेंट कर हरिवंश का आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया।

आत्मीय वातावरण में हुई भेंट

मुख्यमंत्री निवास में हुई इस मुलाकात के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला। दोनों गणमान्य व्यक्तियों के बीच प्रदेश से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर संक्षिप्त चर्चा भी हुई।

रायपुर साहित्य उत्सव में होंगे मुख्य अतिथि

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा उपसभापति हरिवंश आज पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित रायपुर साहित्य उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साहित्य, संस्कृति और विचार विमर्श को समर्पित इस आयोजन को लेकर साहित्य प्रेमियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

मीडिया सलाहकार भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा भी उपस्थित रहे।

You may also like