Saturday, January 24, 2026
Home » Blog » जामुल में पार्षद को व्यापारी ने पीटा, दोनों पक्ष पहुंचे थाने, काउंटर FIR दर्ज

जामुल में पार्षद को व्यापारी ने पीटा, दोनों पक्ष पहुंचे थाने, काउंटर FIR दर्ज

जान से मारने की धमकी देकर मारा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. जामुल पालिका परिषद के पार्षद ने एक व्यापारी पर मारपीट का आरोप लगाया है। पार्षद दीपक गुप्ता की शिकायत पर जामुल थाना पुलिस ने व्यापारी पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया है। वहीं व्यापारी ने भी काउंटर करते हुए पार्षद और उसके भाई पर मारपीट का आरोप लगाया है। व्यापारी केशव सोनी की शिकायत पर भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

पुलिस कर रही कार्रवाई

इस मामले में जामुल थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि, दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में मेडिकल रिपोर्ट, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटनास्थल के आसपास के साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इधर जामुल में स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि इनके बीच काफी पुराना विवाद है, जिसकी वजह से यह लड़ाई हुई थी।

यह है पूरा मामला

घटना सोमवार 20 जनवरी 2026 की दोपहर करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है। इस मामले में पार्षद ने शिकायत में बताया कि व्यापारी ने नेतागिरी खत्म करने और दोबारा चुनाव लडऩे लायक नहीं छोडऩे जैसी धमकी देकर मारपीट किया है।

जान से मारने की धमकी देकर मारा

जामुल नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक-5 गणेश नगर से पार्षद दीपक गुप्ता ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि, वे अपने काम से नगर पालिका परिषद कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान ठेठवार मोहल्ला में वर्मा के घर के पास अचानक केशव सोनी वहां पहुंचे और उनका रास्ता रोक लिया। केशव सोनी ने बिना किसी कारण के गाली-गलौच शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। पास में पड़े लकड़ी के डंडे से उनके सिर पर हमला किया। जिससे सिर, बाएं आंख और हाथ की उंगली में चोट आई और खून निकलने लगा।

पार्षद और उसके भाई ने मिलकर मारा

दूसरे पक्ष से ज्वेलरी व्यापारी केशव सोनी ने भी पार्षद दीपक गुप्ता के खिलाफ एफआईआर करवाई है। केशव सोनी ने अपनी शिकायत में बताया कि वे गांव किरना (तिल्दा नेवरा) से धान बेचकर लौट रहे थे और अपने कर्मचारी को शिवपुरी जामुल में छोड़ने के बाद घर जा रहे थे। इसी दौरान ठेठवार पारा सुभाष नगर में दीपक गुप्ता ने उन्हें रुकने के लिए कहा। पार्षद ने पुरानी बात को लेकर पहले गाली-गलौच की और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए प्लास्टिक के पाइप से हमला किया। इसके बाद पार्षद ने अपने भाई बबलू गुप्ता को भी बुला लिया और दोनों ने मिलकर मारपीट की।

You may also like