CG Prime News@रायपुर. Coal levy scam: ED attaches assets worth ₹2.66 crore belonging to Saumya and Nikhil छत्तीसगढ़ कोयला लेवी घोटाला मामले में ईडी (ED) ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की 8 संपत्तियों को अटैच किया है। इन संपत्तियों में जमीन और आवासीय फ्लैट शामिल हैं। ईडी के रायपुर जोनल ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार कोल लेवी मामले में 2.66 करोड़ रुपए मूल्य की अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है।
273 करोड़ की संपत्तियां अटैच
प्रवर्तन निदेशालय अब तक कोयला घोटाले मामले (chhattisgarh Coal levy scam) में 273 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियों की पहचान कर उन्हें अटैच कर चुकी है। जांच के दौरान 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 35 आरोपियों के खिलाफ 5 चार्जशीट स्पेशल कोर्ट में दायर की जा चुकी हैं।
एफआईआर के आधार पर शुरू हुई जांच
ईडी ने यह जांच बेंगलुरु पुलिस की एफआईआर, आयकर विभाग की शिकायत और छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू/एसीबी रायपुर की एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। मामला छत्तीसगढ़ में अवैध कोयला लेवी की वसूली से जुड़ा है। ईडी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।
रिश्तेदारों के नाम खरीदी थी संपत्ति
ईडी के अनुसार सोमवार को कुर्क की गई संपत्तियां आरोपी सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी थी। जांच में सामने आया है कि, इन संपत्तियों की खरीद अवैध कोयला लेवी और अन्य उगाही गतिविधियों से अर्जित अपराध की आय से की गई थी।
