Sunday, February 1, 2026
Home » Blog » महिला डॉक्टर का हिजाब हटाकर मुश्किल में पड़े CM नीतीश, नौकरी ज्वाइन करने से किया इनकार

महिला डॉक्टर का हिजाब हटाकर मुश्किल में पड़े CM नीतीश, नौकरी ज्वाइन करने से किया इनकार

। स्टेज में हिजाब हटाने से असहज हुई महिला डॉक्टर ने नौकरी ज्वाइन करने से इनकार कर दिया है

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@दिल्ली. The controversy surrounding Bihar Chief Minister Nitish Kumar’s alleged removal of a female doctor’s hijab बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। सीएम नीतीश आयुष डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र देते वक्त एक महिला डॉक्टर का हिजाब अपने हाथ से हटा दिया। पटना में सोमवार को हुई यह घटना अब रोज नए-नए विवाद पैदा कर रही है। साथ सीएम की मुश्किलें भी बढ़ा रही है। स्टेज में हिजाब हटाने से असहज हुई महिला डॉक्टर ने नौकरी ज्वाइन करने से इनकार कर दिया है। महिला डॉक्टर बिहार से सीधे अपने परिजनों के पास कोलकाता लौट आई है।

महिला डॉक्टर हिजाब हटाने से हो गई असहज

दरअसल 15 दिसंबर को महिला डॉक्टर को मुख्यमंत्री ने पहले तो नियुक्ति पत्र दे दिया। इसके बाद उसे देखने लगे। महिला भी मुख्यमंत्री को देखकर मुस्कुराई। सीएम ने हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा कि ये क्या है जी। महिला ने जवाब दिया हिजाब है सर। सीएम ने कहा कि हटाइए इसे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथ से महिला का हिजाब हटा दिया। महिला थोड़ी देर के लिए असहज हो गई। आसपास मौजूद लोग हंसने लगे। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने महिला को नियुक्ति पत्र फिर थमाया और जाने का इशारा किया। महिला फिर वहां से आ गई।
नियुक्ति पत्र दिया।

आरजेडी ने लिया आड़े हाथ

इस घटना के वीडियो को शेयर करके आरजेडी ने लिखा- यह क्या हो गया है नीतीश जी को। मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं।

पाकिस्तान के डॉन ने दी धमकी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Netish kumar) द्वारा मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी भड़क गया है। उसने वीडियो जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें, वरना बाद में ये मत कहना की चेतावनी नहीं दी गई थी। शहजाद भट्टी हाल ही में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देकर सुर्खियों में आया था। भट्टी से जान का खतरा बताते हुए लॉरेंस के तिहाड़ जेल में बंद भाई अनमोल बिश्नोई ने भी दिल्ली कोर्ट से बुलेट प्रूफ जैकेट और गाड़ी की डिमांड की थी।

दिया था डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया। इन नवनियुक्त 1283 आयुष चिकित्सकों में 685 आयुर्वेदिक, 393 होमियोपैथिक और 205 यूनानी चिकित्सक शामिल हैं। इन सभी नवनियुक्त 1283 आयुष चिकित्सकों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चल रहे चलंत चिकित्सा दल और आयुष चिकित्सा सेवा के तहत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में ओपीडी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए कई स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थापित किया जा रहा है।

You may also like