CG Prime News@भिलाई. Clerk committed suicide in Bhilai 3 court दुर्ग जिले के भिलाई तीन कोर्ट में क्लर्क की आत्महत्या के बाद कोर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा है। बुधवार को जिले में न्यायिक कर्मचारियों ने एक दिन की कलम बंद हड़ताल की। यह हड़ताल भिलाई-3 न्यायालय में काम करने वाले कर्मचारी सोमनाथ ठाकुर की आत्महत्या के विरोध में की गई है। क्लर्क सोमनाथ ने सुसाइडल नोट में अधिकारियों पर प्रताडि़त करने और काम के दबाव का जिक्र किया था।
600 से ज्यादा कर्मचारी हुए हड़ताल में शामिल
न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोहर खरगी ने बताया कि क्लर्क सोमनाथ ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें न्यायिक अधिकारी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। भिलाई-3 न्यायालय में तैनात न्यायिक अधिकारी अभिनव डहरिया के अधीन सोमनाथ काम कर रहे थे। बुधवार को विरोध के दौरान करीब 600 से ज्यादा कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हुए। उनका कहना है कि सोमनाथ पर काम का बहुत ज्यादा दबाव था। जिससे वो तनाव में आ गया और उसने आत्महत्या कर ली।
दुर्ग न्यायालय में कामकाज रहा ठप
न्यायिक कर्मचारियों के एक दिवसीय हड़ताल के कारण जिले के सभी कोर्ट में कामकाज पूरी तरह से बंद रहा। कर्मचारियों ने दुर्ग जिला एवं सत्र न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपकर आरोपी अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कर्मचारी संघ का कहना है कि अगर उन्हें दुर्ग में न्याय नहीं मिला तो वे हाईकोर्ट जाकर इंसाफ की मांग करेंगे।

