चौकी चिखली की प्रभावी कार्यवाही
राजनांदगांव. चौकी चिखली पुलिस ने जुआ खेलने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपी धर्मेन्द्र तलकई को गिरफ्तार किया। आरोपी घटना के बाद से फरार था और उसके खिलाफ पहले भी कई अपराध दर्ज हैं।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी
दिनांक 18.10.2025 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि धर्मेन्द्र तलकई ने पैसे मांगने पर गाली-गलौज और हाथ मुक्का से मारपीट की। गंभीर प्रकरण होने के कारण पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी की लगातार पतासाजी की गई।
कांबिंग गश्त दौरान आरोपी को वार्ड नं. 12, सोलह खोली, स्टेशनपारा में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
अशांति फैलाने वाले अन्य बदमाश
अभियान में शांति भंग करने वाले अन्य 5 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर अलग-अलग धाराओं 170, 126, 135(3) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों में शामिल हैं:
रामा पारधी– पिता अशोक पारधी- उम्र 21 वर्ष, प्रदीप पारधी– पिता प्रमोद पारधी- उम्र 26 वर्ष, दिलीप यादव– पिता बिसेलाल यादव- उम्र 48 वर्ष, जितेन्द्र यादव– पिता बिसेलाल यादव- उम्र 40 वर्ष, गुहा उर्फ बंसत निषाद– पिता सोनकर निषाद- उम्र 40 वर्ष
पुलिस की सतर्कता और योगदान
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, प्र.आर. सुरेन्द्र रामटेके, आरक्षक अरविंद साहू, अरुण कुमार नेताम, आदित्य सोलंकी, और चौकी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस का संदेश
क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुण्डा, बदमाश और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
