Monday, December 29, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस: प्रदेश के सात पुलिस जवानों को मिलेगा शौर्य पदक, वर्चुअल होगा अलंकरण समारोह

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस: प्रदेश के सात पुलिस जवानों को मिलेगा शौर्य पदक, वर्चुअल होगा अलंकरण समारोह

by cgprimenews.com
0 comments

रायपुर. CG Prime News. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश के सात पुलिस जवानों को शौर्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। एक नवम्बर को अलंकरण समारोह का वर्चुअल आयोजन मुख्यमंत्री निवास में ही होना है। ऐसा कोविड-19 रोकथाम के दिशानिर्देशों की वजह से हुआ है। गृह विभाग ने गुरुवार को इसकी सूची जारी की। छत्तीसगढ़ पुलिस शौर्य पदक 2020 के लिए चयनित पुलिस जवानों में निरीक्षक मोहसिन खान जशपुर, उपनिरीक्षक जितेंद्र एसैया सुकमा, सहायक उपनिरीक्षक रामलाल कश्यप दंतेवाड़ा, प्रधान आरक्षक कुटुमथ राव दंतेवाड़ा, आरक्षक देवा आनंबम बीजापुर एवं आरक्षक गोपी इस्ताम दंतेवाड़ा शामिल हैं। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी पुलिस जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा, कानून व्यवस्था और जनसेवा के लिए पुरस्कार मिलना गौरव की बात है। इससे प्रेरणा भी मिलती है। जिन पुलिस कर्मियों को शौर्य पदक से सम्मानित किया गया है, वे सभी माओवादियों के खिलाफ मोर्चे पर तैनात हैं। बस्तर के पांच जिलों में माओवादी गतिविधियों की अधिकता है। मुठभेड़ और कार्रवाई के दौरान इन जवानों ने उत्कृष्ट सूझबूझ और साहस का नमूना पेश किया है।

ad

You may also like

Leave a Comment