CG Politics: लखनलाल का मंत्री पद जाएगा, लेकिन साव तो रहबे करेंगे… साजिश रचने का ऑडियो हुआ वायरल, गरमाई सियासत

कोरबा नगर निगम कोरबा में सभापति पद के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल की हार के बाद नेताओं के बीच चल रहा टकराव बढ़ गया है। उनके बीच दूरियां इतनी बढ़ गई है कि अब एक-दूसरे को निपटाने तक पहुंच चुका है।

बता दें कि रविवार को छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन और भाजपा नेताओं के खिलाफ साजिश का एक ऑडियो वायरल। इस वायरल वीडियो में हितानंद के करीबी व समर्थक बद्री अग्रवाल को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि मंत्री जी आज हैं कल नहीं रहेंगे… लेकिन अरूण साव तो रहबे करेंगे। इसके बाद आगे पत्रकार कहता है कि वह इन पार्षदों को स्पष्ट कर रहा है कि हितानंद अग्रवाल से जीवन भर काम पड़ना है, कमाई भी होगी।

CG Politics: पार्टी में मचा घमासान

करीब 21 मिनट के इस ऑडियो के सामने आने के बाद भाजपा की जिला इकाई में घमासान मचा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि जो ऑडियो वायरल हुआ है वह बीजेपी नेता का है। इस ऑडियों में तीन लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं। जिसमें दो लोग मंत्री लखनलाल देवांगन के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं।इस दौरान फोन पर एक स्थानीय पत्रकार भी जुड़ा है।

FIR दर्ज करने की मांग

वायरल ऑडियो में कह रहे हैं कि लखन का मंत्री पद जाएगा, लेकिन साव तो रहेगा। इसके लिए करीब 1 लाख रुपए में डील हो रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद BJP पार्षद लामबंद हो गए हैं। BJP पार्षदों का कहना है कि ये लोग मंत्री पर गोली भी चलवा सकते हैं। FIR दर्ज करने की मांग की है।

हितानंद बोले – यह सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा

इस मामले को लेकर मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल का कहना है कि कोरबा में कुछ लोग हैं जो 2019 में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही ठानकर बैठे हैं कि उनकी छवि धूमिल करके रहेंगे, इसके लिए उन्होंने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है। उन्होंने बताया कि पत्रकार को वकील के माध्यम से नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो क्लिप (CG Politics) देखने के बाद मेरे द्वारा बालको थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें आवाज का गलत उपयोग करने का आरोप लगाया है।