Monday, December 29, 2025
Home » Blog » CG News: SDM ने 33 कर्मचारियों को थमाया नोटिस, 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब, जानें मामला…

CG News: SDM ने 33 कर्मचारियों को थमाया नोटिस, 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब, जानें मामला…

by CG Prime News
0 comments

रायपुर। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर एसडीएम कोटा नितिन तिवारी ने अपने सबडिवीजन के 3 बड़े कार्यालयों का सवेरे 10 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया। कार्यालय खुलने के समय तक 33 अधिकारी और कर्मचारी नहीं पहुंचे तो बड़ी कार्रवाई करते हुए उन सभी को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।

CG News: इन कर्मचारियों को नोटिस जारी

जनपद कार्यालय कोटा, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, तहसील कार्यालय एवं विकासखण्ड स्त्रोत कार्यालय कोटा का निरीक्षण किया गया, जिसमें जनपद कार्यालय कोटा के 14 कर्मचारी वअधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कोटा के 15 कर्मचारी एवं बीआरसी के 04 कर्मचारियों को समय पर उपस्थित नहीं होने के फलस्वरूप कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 24 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए निर्देशित किया गया है।

इस वजह से की गई कार्रवाई

CG News: वहीं अगर इन कर्मचारियों के जवाब संतोषजनक नहीं मिले तो उनके एक दिन का वेतन काटा जाएगा पिछले दिनों ही कलेक्टर ने निर्देश जारी कर सभी शासकीय विभागों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए थे ऐसे में अब समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों पर की गई है कार्रवाई निश्चित तौर पर शासकीय कार्यालय में अनुशासन लाने में महत्वपूर्ण होगी।

ad

You may also like