Home » भिलाई » Page 6
Category:

भिलाई

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. अंजुमन इसलाहुल मुस्लिमीन कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 10 रोज जलसा (तकरीर ) का कार्यम आयोजित किया जा रहा है। जो 27जून शुक्रवार से शुरू होगा और 6 जुलाई रविवार को समापन होगा। अंजुमन के जुनैद लाल आजमी ने बताया कि पिछले 59 वर्ष से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस साल 60 वां वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

27 से 6 जुलाई तक होगी तकरीर

इस साल भी जलसा (तकरीर ) का कार्यक्रम 10 रोज तक मनाया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से हजरत मौलाना मुफ्ती जाकिर हुसैन नईमी साहब मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से आ रहे है। जो 1 मोहर्रम से यानी 27 जून से 10 मोहर्रम 6 जुलाई तक तकरीर (प्रवचन) करेंगे। साथ ही साथ पैगम्बर साहब के वंशज औलादें अली हुजूर ताजुल औलिया हजरत सैय्यद मोहम्मद पीर जलालुद्दीन अशरफ अशरफी उल जिलानी कीछोछा शरीफ आंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश से वे भी आ रहे है। जो 9 मोहर्रम 5 जुलाई और 10 मोहर्रम 6 जुलाई को तकरीर (प्रवचन) करेंगे।

महिलाओं के लिए की बैठने की अलग व्यवस्था

हजरत सैय्यद साहब को सिर्फ मुस्लिम समाज के नहीं बल्कि सभी समाज के लोग मानते है। अपनी-अपनी श्रद्धा पेश करते है। सैय्यद मोहम्मद साहब के आने से दुर्ग शहर में एक खुशी की लहर दौड़ रही है। काफी वक्त के बाद सैय्यद साहब इस कार्यक्रम के उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए खास बैठने का इंतज़ाम किया गया है।

CG Prime News@दुर्ग. इस्पात नगरी भिलाई के आसिफ का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के लिए चयन हुआ है। मोहम्मद आसिफ खान का शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद सेक्टर-6 में सम्मान किया गया। स्टेशन मरोदा निवासी मोहम्मद आसिफ खान ने NDA की परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर 65 वीं रैंक लाकर उत्तीर्ण की है।

आसिफ के पिता मोहम्मद अफसर खान की आजाद मार्केट रिसाली में वेल्डिंग की शॉप है और वे जामा मस्जिद रिसाली के सेक्रेट्री भी हैं। प्रवेश संबंधी तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आसिफ 21 जून को इंदौर के लिए रवाना हो रहे हैं। जहां 22 जून से महू में इनका 4 साल का प्रशिक्षण का दौर शुरु होगा।

इसके बाद आसिफ सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। आसिफ की इस सफलता से जहां उनके घर में खुशियों का माहौल है, वहीं समाज भी उनकी सफलता से गदगद है। NDA चयन के माध्यम से देश सेवा करने जा रहे मोहम्मद आसिफ खान का शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद सेक्टर-6 में मौजूद नमाजियों ने गुलपोशी से इस्तकबाल किया।

भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने आसिफ की कामयाबी के बारे में बताते हुए कहा कि यह पूरे भिलाई ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए फख्र की बात है कि हमारे शहर का नौजवान फौज के जरिए मुल्क की खिदमत करने जा रहा है।

इमामत कर रहे मौलाना जलालुद्दीन और तमाम नमाजियों ने भी मुबारकबाद देते हुए आसिफ की कामयाबी के लिए दुआएं की। आसिफ के पिता मोहम्मद अफसर खान ने इस्तकबाल के लिए शुक्रिया अदा किया। आसिफ की स्कूली पढ़ाई 10 वीं तक रिसाली के मैत्री विद्या निकेतन में हुई है। इसके बाद उन्होंने 11 वी और 12 वीं की पढ़ाई BSP सीनियर सेंकडरी स्कूल सेक्टर-7 से पूरी की है।

मस्जिद में इस्तकबाल के दौरान हाफिज मौलाना मंजर हसन, सेक्रेटरी सय्यद हुसैन,अब्दुल हफीज़, तहूर पवार,जमील कुरैशी,शमीम अहमद,सैयद आतिफ अली,इब्राहिम अहमद, वहीद खान,जफर जावेद,अलीम सिद्दीकी,एम ए परवेज़, मुहम्मद अजहर,ज़ियाउद्दीन अहमद,अब्दुल जाकिर खान, हमीदुलुल्लाह सिद्दीकी, अब्दुल कलाम,नसीम खान,शाहिद खान, मुहम्मद ज़मीर,अरमान बेग, हकीम चौधरी और फ़राज़ अहमद सहित तमाम लोग मौजूद थे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “वोट बैंक बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने गलत फैसले लिए, अब हमें बड़ा अभियान चलाना पड़ रहा है।”

डिप्टी सीएम ने बताया कि राज्य सरकार हर जिले में STF का गठन कर रही है, जो बांग्लादेशियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाएगी। (CG News) इसके साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा, जहां लोग इस संबंध में जानकारी दे सकेंगे।

फीडबैक लेकर कार्रवाई की जाएगी

डिजिटल माध्यमों से भी फीडबैक लेकर कार्रवाई की जाएगी और अवैध रहवासियों को वापस भेजने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इससे पहले रायपुर पुलिस ने 10 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया, जिनमें 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। उनके पास से आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज जब्त किए गए हैं। प्रशासन अब उन्हें देश वापस भेजने की प्रक्रिया में जुटा है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. नगर पालिक निगम रिसाली (rishali nagar nigam) की महापौर शशि सिन्हा ने तीन नए चेहरे को महापौर परिषद में शामिल किया है। बुधवार शाम जारी आदेश में भाजपा प्रवेश करने वाली वार्ड 28 की पार्षद सीमा साहू को परिषद की टीम से बाहर कर दिया है। वहीं पूर्व में भाजपा प्रवेश करने वाले वार्ड 20 के पार्षद चंद्रप्रकाश सिंह निगम की जगह वार्ड 36 के पार्षद रोहित धनकर को राजस्व विभाग का प्रभारी बनाया है।

इन्हें दी एमआईसी में जगह

रोहित धनकर अब निगम में राजस्व विभाग के साथ-साथ मेयर इन काउंसिल के बाजार तथा वाहन विभाग प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। इसी तरह महापौर शशि सिन्हा ने वार्ड 10 की पार्षद जमुना ठाकुर को पुनर्वास तथा नगर नियोजन उद्यानिकी तथा संचार विभाग का दायित्व सौंपा है। इसके अलावा सीमा साहू की जगह महापौर ने महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण तथा आजीविका विभाग की जिम्मेदारी वार्ड 40 की पार्षद रंजीता बेनुआ को दी है।

cg prime news

बड़ा सराफा व्यापारी दुर्ग में रहता है

CG Prime News@भिलाई. भिलाई का एक नामी सराफा व्यापारी एक महिला से ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गया है। पीडि़त सराफा व्यापारी ने इसकी शिकायत वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को बुधवार को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सवाल यह उठता है कि कौन है इतना बड़ा सर्राफा व्यवसायी, जिसकी दुर्ग में ज्वेलरी दुकान है, उसका नाम तक बताने में पुलिस क्यों कतरा रही है?

महिला और उसका पति हिरासत में

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सराफा व्यापारी और आरोपी शादीशुदा महिला लंबे समय तक मित्र रहे। इसके बाद दोनों के बीच अनबन हो गई। इस दौरान महिला ने सराफा व्यापारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला के चक्कर में सराफा कारोबारी ने करोड़ों की ज्वेलरी, कैश और महंगी गाडिय़ां तक गंवा दी। सराफा व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के घर छापा मारा। यहां से लगभग एक करोड़ की ज्वेलरी, कैश और गाडिय़ां जब्त की गई है। वहीं सराफा व्यापारी से जुड़े कई अहम कागजात भी महिला के घर से बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. हॉस्पिटल प्रोजेक्ट में डायरेक्टर का पद देने के नाम पर भिलाई की एक महिला डॉक्टर से 60 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। छह महीने पहले महिला डॉक्टर विनिता गुप्ता ने सुपेला थाना में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हैदराबाद में रेड कार्रवाई करके आरोपी को धरदबोचा।

फर्जी साइट दिखाकर लिया विश्वास में

पुलिस ने बताया कि शिकायत में बताया गया था कि सिद्धार्थ गौड़ा से महिला डॉक्टर की जान-पहचान वर्ष 2023 में हुई थी। तब सिद्वार्थ गौडा के द्वारा एक नए हॉस्पिटल प्रोजेक्ट को हैदराबाद में शुरू करने की बात को लेकर विश्वास मे लेकर प्रलोभन देकर झूठा वादा किया। छलपूर्वक उस हॉस्पिटल प्रोजेक्ट में डायरेक्टर का पद देने का वादा कर 60 लाख रुपए इंवेस्ट करने राजी किया। पीडि़त ने बताया कि हैदराबाद जाकर देखने पर आरोपी ने फर्जी साईट और दस्तावेज दिखाकर विश्वास में लिया। अकाउंट से 60 लाख रुपए ट्रांसफर कराकर धोखाधड़ी कर लिया। जिस पर सुपेला थाना में अपराध क्रं. 1046/2024 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

पहले भी कई लोगों को ठगा

सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी सिद्धार्थ गौडा के विरूद्ध थाना गाचीबावली, सायबराबाद में अपराध क्रं. 506/2024 धारा 420,460 भादवि एवं 1148/2024 धारा 420,406 भादवि पंजीबद्ध है। जिन मामलो में भी आरोपी सिद्वार्थ गौडा के द्वारा इसी प्रकार अपराध कारित कर अन्य लोगों को भी छलपूर्वक ठगा गया है।

आरोपी ने जुर्म किया स्वीकार

पुलिस टीम ने हैदराबाद, तेलंगाना जाकर आरोपी सिद्धार्थ गौडा की पतासाजी कर आरोपी को पकड़कर अपराध के संबंध में पूछताछ किया। उसने जुर्म स्वीकर कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक आईफोन मोबाईल , एक फॉरच्यूनर कार जब्त किया। आरोपी का ट्रांजिट रिमांड लेकर हैदराबाद से दुर्ग न्यायालय में किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उनि मनीष वाजपेयी, हेड कांस्टेबल प्रकाशचंद तिवारी, आरक्षक रमेश यादव, योगेन्द्र बिलौने की भूमिका रही।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. भिलाई की महिला और उसके परिवार को सीबीआई  (CBI)अधिकारी बनकर लगभग एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) करके 54,90,000 की ठगी करने वाले चार शातिर ठगों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि पीडि़त महिला नम्रता चन्द्राकर निवासी प्रगति नगर रिसाली के द्वारा थाना नेवई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

महिला ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत

महिला ने पुलिस को बताया कि 29.04.2025 को मोबाईल 8473927649, 7077631410 और 7818090229 के धारक द्वारा स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताकर मेरे पिता को विडियो काल कर उनके नाम का केनरा बैक का खाता को नरेश गोयल को बेचने का आरोप लगाया। जिसमें 2 करोड़ का मनी लांड्रिंग हुआ है, उनका सहयोग करने कहकर सभी सदस्यों की संपत्ति की सारी जानकारी ली। गिरफ्तारी का भय दिखाकर अलग-अलग खातें और किस्तों में दिनांक 29.04.2025 से 29.05.2025 के मध्य 54,90,000 रू छलपूर्वक जमा करवाकर ठगी की। आरोपियों के विरुद्ध थाना नेवई में अपराध क्रमांक 156/ 25 धारा 318(4) बीएनएस 67 (डी) आई.टी.एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी मोबाईल धारक, लाभार्थी बंैक खाता धारक की तकनीकी सहायता और बैंक से जानकारी प्राप्त की गई। आरोपी लखनउ उत्तर प्रदेश के निकले। पुलिस ने तुरंत लखनऊ टीम रवाना किया। लखनऊ में संदेही दीपक, गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार, शुभम श्रीवास्तव से पूछताछ किया गया। जहां उन्होंने बताया कि आरोपी कृष्ण का परिचय, सोहित के माध्यम से शुभम श्रीवास्तव से हुआ था। आरोपी दीपक गुप्ता, कृष्ण कुमार का दोस्त है जिसने बताया कि मोहल्ले का निवासी राजेश विश्वकर्मा का यूनियन बैंक शाखा पी.एन. रोड लखनऊ में है। जिसने फ्रॉड के रकम के लिए अपने खाता को दिया है। धोखाधड़ी में सहयोग करने के लिए तैयार हुआ।

राजेश के यूनियन बंैक खाता में दिनांक 29.05.2025 को 9 लाख रूपए फ्रॉड का रकम आया। जिसे राकेश द्वारा सेल्फ चेक के माध्यम से रकम को निकलकर राजेश कृष्णा, दीपक और शुभम ने कमीशन के तौर पर 36 हजार रूपए दिया। शेष 8 लाख 64 हजार अपने पास रखा और अपने अन्य साथी लाईक, राज, फबैलो और उज्जवल को अपना कमीशन लेकर दिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोबाईल , आधार कार्ड को विधिवत जब्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य जानकारी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक आनंद शुक्ला थाना प्रभारी नेवई, उप. निरी. सुरेन्द्र तारम, सउनि रामचंद्र कंवर, प्रआर सूरज पांडेय, आरक्षक रवि बिसाई और सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. दीपक गुप्ता, उम्र 19 साल निवासी यूपी
2. राजेश विश्वकर्मा उर्फ राजू पेंटर उम्र 36 साल निवासी यूपी
3. कृष्ण उर्फ कृष उम्र 19 साल निवासी उत्तर प्रदेश
4. शुभम श्रीवास्तव उम्र 25 साल निवासी उत्तर प्रदेश

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई के छावनी क्षेत्र स्थित अग्रवाल मिनरल एंड केमिकल फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में फैक्ट्री में काम करने वाली महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिला कर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

महिलाएं नीचे कर रहीं थी काम

जामुल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना शनिवार दोपहर अग्रवाल मिनरल एंड केमिकल फैक्ट्री के अंदर हुई है। शनिवार दोपहर को सभी मजदूर अपना अपना काम कर कर रहे थे। अचानक काफी हाइट में टंगा एक जंबो बैग (विशालकाय आकार का बोरा) नीचे काम कर रही महिलाओं के ऊपर गिर गया।

1000 किलो से भी ज्यादा वजन गिरा

बताया जा रहा है कि जो जंबो बैग महिला कर्मियों के ऊपर गिरा है, उसका वजन लगभग 1000 किलो से भी ज्यादा था। बोरे की चपेट में आने से 58 वर्षीय महिला कर्मी जयंती साहू, जानकी यादव और प्रेमिन सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गए। फैक्ट्री के लोगों ने तुरंत घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया।

इलाज के दौरान महिला की मौत

वहां इलाज के दौरान जयंती साहू की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे। दुर्घटना से घबराए घरवाले का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन विनोद कुमार सिंह ने कंपनी संचालक से मांग की वो सभी घायलों का अच्छे अस्पताल में इलाज करवा दें, जिससे उनके लोग फिर से अपने घर लौट सकें।

परिजनों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि जयंती साहू विधवा थी। वो कंपनी में काम करके अपने बच्चों को पाल रही थी। जयंती की मौत से उसके बच्चे अनाथ हो गए हैं। जयंती की मौत से उनके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. हनीट्रैप (honeytrap ) और ब्लैकमेलिंग में फंसकर एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र की है। घटना शुक्रवार-शनिवार रात की है। रेलवे ट्रैक पर शांति नगर निवासी युवक हरिंदर सिंह की लाश मिली थी। मृत युवक परिजनों से गुरुद्वारा जाने बोलकर अपने घर से निकला और लौट कर नहीं आया।Bhilai youth trapped in a honeytrap committed suicide

cg prime news

हनीट्रैप में फंसे भिलाई के युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, परिजन बोले महिला कर रही थी ब्लैकमेल

थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी रिपोर्ट

परिजनों ने बेटे के घर नहीं लौटने पर गुमशुदगी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई थी। जब खोजबीन शुरू की। पता चला कि पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक युवक का कटा हुआ शव मिला है। युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। इधर परिजनों का आरोपी है कि हनीट्रैप में फंसाकर कोई उसे लड़कियां ब्लैकमेल कर रही थी।

महिला ने फंसाया था हनीट्रैप में

मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा हनीट्रैप का शिकार बन गया था। उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। मृतक हरिंदर सिंह के पिता जोगिंदर सिंह ने बताया कि करीब सप्ताह भर से वह परेशान रहता था। उसके मोबाइल पर किसी महिला का फोन आ रहा था। वह उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी। बेटे को सेक्सटार्सन और हनीट्रैप कर उसे फंसाया गया। जिससे वह काफी दबाव में था। वह 1 हजार रुपए मांगा था। उसके मोबाइल पर ट्रांसफर भी किया। बेटा ऐसा कदम उठा लेगा यह हम कभी सोच भी नहीं सकते थे।

पावरहाउस रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर मिली लाश

एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि शांति नगर सड़क-1 निवासी हरिंदर सिंह पिता जोगिंदर सिंह (31 वर्ष) घर से गुरुदावारा बोलकर निकला और वापस नहीं आया। परिजनों ने पहले उसकी खोजबीन की। इसके बाद वैशाली नगर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस खोजबीन शुरू की। उधर परिजन भी उसे खोज रहे थे। देर रात पावर हाउस के पास पटरी पर उसका शव मिला। संभवत: उसने सुसाइड की है। मामला जीआरपी पुलिस दर्ज कर जांच कर रही है।

cg prime news

सनकी आशिक ने महिला के चेहरे पर गरम तेल फेंका

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के छावनी थाना (chavni thana police) क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी से इनकार करने पर एक युवक ने महिला के चेहरे पर गर्म तेल फेंक दिया। गर्म तेल से बुरी तरह झुलसी महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में दाखिल कराया गया है। जहां महिला का इलाज जारी है।

एक बच्ची की मां है महिला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक एक बच्चे की मां महिला पर बार-बार शादी के लिए दबाव बना रहा था। पीडि़ता पहले भी आरोपी की हरकतों को लेकर थाने में शिकायत कर चुकी थी। महिला अपनी बेटी के साथ कैंप 1 में रहती है। वह लोक कलाकार है। वारदात गुरुवार शाम को हुई, फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वहां महिला के ऊपर इस हमले के बाद क्षेत्र के लोग दहशत में है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. खुर्सीपार थाना पुलिस ने नशे के सौदागारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को चिट्टा(हेरोईन) बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक के कब्जे से 5.30 ग्राम हेरोईन जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।

सड़क के किनारे पुलिस ने दबोचा

खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सुबह 6 बजे मुखबिर से सूचना मिली दीपक शाह सिद्धी बैट्री दुकान के सामने नहर किनारे ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाली रोड खुर्सीपार में अवैध लाभ अर्जित करने लोगों को नशीली चिट्टा/ हेरोईन बेच रहा है। सूचना पर खुर्सीपार पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 114/2025 धारा-21 क, 27 क एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया।

आरोपी गिरफ्तार

खुर्सीपार थाना प्रभारी ने विशेष टीम बनाकर घटना स्थल पर घेराबंदी कर संदेही को पुलिस अभिरक्षा में लेकर तलाशी लेने के लिए रवाना किया। संदेही के कब्जे से एक काले रंग के प्लास्टिक झिल्ली में नशीला पदार्थ चिट्टा (हेरोईन) मिला। युवक से पूछताछ करने पर अपना नाम दीपक शाह पिता स्व. मन्नु राम शाह उम्र 36 साल निवासी इंदिरा चौक न्यू खुर्सीपार को होना बताया।

आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर कोर्ट में पेश किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक वंदिता पनिकर प्रभारी थाना खुर्सीपार, सउनि नेतराम पाल, आरक्षक सुभाष यादव, शैलेन्द्र यादव, तेजप्रकाश साहू, एवं गोविंद ठाकुर थाना खुर्सीपार की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

 

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) को लेकर रेलवे (Indian Railway ) 1 जुलाई से बड़ा बदलाव करने जा रहा है। यह बदलाव तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में किया गया है। जो 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। नए नियम के अनुसार, तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन (aadhar card) अनिवार्य होगा। जिन यात्रियों का आईआरसीटीसी अकाउंट (IRCTC) आधार से लिंक नहीं होगा, वे ऑनलाइन या ऑफलाइन तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को सभी रेलवे जोन को एक निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया कि इस आवश्यकता का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि तत्काल योजना का लाभ आम उपयोगकर्ता को मिले।

रेल मंत्री ने किया था पोस्ट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 4 जून को ही एक्स पर पोस्ट कर इसको लेकर संकेत दिए थे। एक्स पर पोस्ट करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करना शुरू कर देगा। इससे वास्तविक उपयोगकर्ताओं को ज़रूरत के समय कन्फ़र्म टिकट प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

रेल मंत्रालय ने जारी किया सर्कुलर

रेल मंत्रालय द्वारा सभी जोनों को सर्कुलर जारी कर दिया है। इसमें कहा गया कि 1 जुलाई से तत्काल योजना के तहत टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही बुक कर सकेंगे। इसके अलावा, मंत्रालय ने निर्धारित किया है कि 15 जुलाई 2025 से यात्रियों को तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण का एक अतिरिक्त चरण पूरा करना होगा।

एजेंट भी 30 मिनट तक टिकट नहीं कर पाएंगे बुक

तत्काल टिकट बुकिंग ओपन होने से पहले रेलवे टिकट एजेंट भी 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। बता दें कि एसी क्लास के लिए यह समय सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक और नॉन एसी क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा।

फर्जी बुकिंग पर लगेगी रोक

रेलवे का यह कदम फर्जी अकाउंट्स, डुप्लीकेट आईडी, और बॉट्स के जरिए होने वाली टिकट बुकिंग को रोकने के लिए उठाया गया है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, तत्काल बुकिंग शुरू होने के कुछ सेकंड में 67,000 से ज्यादा टिकट बुक हो जाते हैं, जिनमें से कई फर्जी या एजेंट्स द्वारा बुक किए जाते हैं।