भिलाई। जुनवानी स्थित श्री शंकराचार्य ग्रुप के अभिषेक मेडिकल कॉलेज में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन भवन की लकड़ी की सेंटरिंग अचानक भर-भराकर गिर पड़ी, जिससे नीचे भोजन कर रहे नौ मजदूर उसके मलबे में दब गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों ने तत्काल रेस्क्यू शुरू कर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। (Major accident in Bhilai: 9 labourers injured, three critically after centering collapses at Sree Shankaracharya Engineering College)
सूत्रों के अनुसार, मजदूर भवन की दूसरी मंजिल पर सेंटरिंग का काम पूरा कर दोपहर में उसी के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे। तभी बिना किसी आहट के सेंटरिंग भरभराकर ढह गई। हादसे में नौ मजदूर घायल हुए, जिनमें छह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसमें एक के सिर में गहरी चोट और दो के पैर और अंगुली में फैक्चर हुआ है।
प्राथमिक उपचार के बाद 6 मजदूरों की छुट्टी
श्री शंकराचार्य ग्रुप के संचालक आईपी मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल उपचार दिलाया गया है। गनीमत यह रही कि जनहानि नहीं हुई।




