Home » भिलाई
Category:

भिलाई

िलाई में बड़ा हादसा: श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में सेंटरिंग गिरने से 9 मजदूर घायल, तीन की हालत गंभीर!

भिलाई। जुनवानी स्थित श्री शंकराचार्य ग्रुप के अभिषेक मेडिकल कॉलेज में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन भवन की लकड़ी की सेंटरिंग अचानक भर-भराकर गिर पड़ी, जिससे नीचे भोजन कर रहे नौ मजदूर उसके मलबे में दब गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों ने तत्काल रेस्क्यू शुरू कर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। (Major accident in Bhilai: 9 labourers injured, three critically after centering collapses at Sree Shankaracharya Engineering College)

सूत्रों के अनुसार, मजदूर भवन की दूसरी मंजिल पर सेंटरिंग का काम पूरा कर दोपहर में उसी के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे। तभी बिना किसी आहट के सेंटरिंग भरभराकर ढह गई। हादसे में नौ मजदूर घायल हुए, जिनमें छह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसमें एक के सिर में गहरी चोट और दो के पैर और अंगुली में फैक्चर हुआ है।

प्राथमिक उपचार के बाद 6 मजदूरों की छुट्टी

श्री शंकराचार्य ग्रुप के संचालक आईपी मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल उपचार दिलाया गया है। गनीमत यह रही कि जनहानि नहीं हुई।

भिलाई। शहर में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। थाना सेक्टर-6 भिलाईनगर पुलिस ने इस संबंध में साइबर अपराध का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (In Bhilai, a man was duped of Rs 18 lakh in the name of online trading through Facebook and Telegram)

भिलाई नगर थाना टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि विनीत कराटप  (42 वर्ष), मकान नंबर 5/ए, सड़क 36, सेक्टर-5 भिलाईनगर ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे पेशे से म्यूज़िशियन हैं और टेलीग्राम का उपयोग लंबे समय से कर रहे हैं। 16 अगस्त 2025 को उनके फेसबुक आईडी पर नामक फेसबुक अकाउंट से संदेश मिला, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग से लाभ कमाने की जानकारी दी गई।

मुनाफा के चक्कर में गवाए 18.22 लाख गवाएं

कुछ दिनों बाद उसी व्यक्ति ने टेलीग्राम आईडी से संपर्क किया और ट्रेडिंग खाता बनवाकर 22,000 रुपये की पहली राशि जमा करवाई। प्रारंभ में 6,000 रुपये का मुनाफा दिखाकर भरोसा जीत लिया गया। इसके बाद अलग-अलग खातों में आवेदक से 18,22,000 रुपये तक की राशि निवेश कराई गई।

ठगों ने टैक्स के नाम पर भी झटके रकम

विनीत कराटप के अनुसार, जब उन्होंने मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने टैक्स के नाम पर अतिरिक्त 4,50,000 रुपये की मांग की और भुगतान के बाद उनका ट्रेडिंग अकाउंट बंद कर दिया। आरोपियों ने मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए।

धोखाधड़ी, आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

पीड़ित ने जब सभी दस्तावेज़ और बैंक लेनदेन के विवरण पुलिस को सौंपे, तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया अपराध धारा 318(4) बी.एन.एस. एवं 66(डी) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपियों को ट्रेस करने पुलिस का प्रयास

भिलाई नगर पुलिस अब बैंक खातों और सोशल मीडिया आईडी की ट्रेसिंग कर रही है। पुलिस ने नागरिकों को सावधान करते हुए कहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति या सोशल मीडिया प्रोफाइल से निवेश से जुड़ी सलाह पर भरोसा न करें।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Two accused arrested for molesting a girl riding a scooter in Bhilai भिलाई में मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर लौट रही एक स्कूटी सवार युवती से दो मनचलो ने सरेराह छेड़छाड़ किया। युवती की शिकायत पर भिलाई नगर थाना पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गली में भी किया छेड़छाड़

युवती ने शिकायत में बताया कि वह रात 8.15 बजे अपनी एक्टिवा से सेक्टर 9 चौक के मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर लौट रही थी। तभी बदमाशों ने उसका पीछा किया। मनचलों से बचने के लिए सेक्टर 9 की गली में मुड़ी तो वहां भी बाइक सवार दोनों युवक पहुंच गए। युवती की गाड़ी रोककर उससे छेड़छाड़ करने लगे। जब युवती ने युवकों को मना किया तो उन्होंने उससे मारपीट कर दी। युवती के बाल खींचने लगे। युवती ने जब शोर मचाया तो वहां रहने वाले लोग घर से बाहर आए। जिन्हें देखकर एक युवक भाग गया। वहीं दूसरे युवक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।

दोनों आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से नाम पूछे जाने पर अपना नाम अनुराग कुमार बताया और अपने साथी का नाम चंद्रमणी तांडी बताया। दोनों आरोपियों के द्वारा प्रार्थीया का रास्ता रोक कर बेइज्जत करने के नियत से हाथ, बांह पकड़ कर छेड़छाड़ एवं मारपीट कर चोट पहुंचाया गया।
पीडि़त युवती की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण चन्द्रमणि टांडी और अनुराग कुम्हार को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक- 592/2025 बारा 78 (ए) 126 (2), 74, 296, 115(2), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध करके उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. चन्द्रमणी ताण्डी, पिता भिखारी ताण्डी, उम्र 21 साल निवासी सेक्टर 9 भिलाई
2. अनुराग कुम्हार, पिता जोगेन्दर कुमार, उम्र 20 साल निवासी सेक्टर 07 भिलाई

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. SIR survey to begin in Chhattisgarh from November 4; Durg Collector appoints Assembly-wise Electoral Officer छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सर्वे शुरू होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) यशवंत कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि केवल 5 से 6 प्रतिशत मतदाताओं को ही दस्तावेज देने की जरूरत पड़ेगी, जबकि बाकी 90-94 प्रतिशत मतदाताओं का डेटा पहले से उपलब्ध है।

नए वोटर्स के जोड़े जाएंगे नाम

इस प्रोसेस में वोटर लिस्ट का अपडेशन होगा। नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे। बीएलओ हर घर में 3 बार जाएंगे। जरूरत पडऩे पर दस्तावेज मांगे जाएंगे, फिर मिलान किया जाएगा। सीईओ ने बताया कि मसौदा मतदाता सूची 9 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। मतदाता अपनी जानकारी में सुधार या आपत्ति 8 जनवरी 2026 तक दर्ज करा सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं कॉल

सीईओ यशवंत कुमार ने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम 2003 के एसआईआर में है, उन्हें दोबारा दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। वहीं असुविधा होने पर मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।मतदाता सत्यापन का काम 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा।

CG PRIME NEWS

छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से एसआईआर सर्वे, दुर्ग कलेक्टर ने विधानसभावार नियुक्त किया निर्वाचक अधिकारी

दुर्ग कलेक्टर ने दी एसआईआर की जानकारी

दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में आज प्रेस वार्ता ली। उन्होंने 01.01.2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का एसआईआर संबंधी कार्यक्रम की जानकारी दी। निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 28 अक्टूबर से प्रारंभ है। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर बीएलओ पहुंचेंगे। 07 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का होगा प्रकाशन।

कलेक्टर ने बताया कि 31 अक्टूबर 2025 की स्थिति में जिले में कुल 6 पूर्ण एवं 2 आंशिक विधानसभा क्षेत्र है। कुल 1520 मतदान केन्द्र (युक्तियुक्तकरण उपरांत 222 नए मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग का अनुमोदन प्राप्त) है। जिनमें 718777 पुरूष मतदाता, 733677 महिला मतदाता और 55 अन्य मतदाता इस प्रकार कुल 14,52,509 मतदाता है।

2003 में 11 थी विधानसभा क्षेत्रों की संख्या

वहीं वर्ष 2003 में विधानसभा क्षेत्र की संख्या 11 थी। जिनमें कुल 1949 मतदान केन्द्र थे। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 950318, महिला मतदाताओं की संख्या 926286, इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 1876604 थी। वहीं वर्ष 2003 के मतदाताओं की जानकारी के सापेक्ष में वर्तमान विधानसभावार स्थिति के अनुसार 06 पूर्ण एवं 02 आंशिक विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 975 है, जिनमें 505595 पुरूष मतदाता, 473476 महिला मतदाता, इस प्रकार कुल 979071 मतदाता शामिल है।

बूथ लेवल एजेंट की होगी नियुक्ति

कलेक्टर ने बताया कि राजनीतिक दलों के द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्रों के लिये बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की जानी है। सभी नियुक्त बूथ लेबल एजेंट का सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) एक दिन में 50 गणना प्रपत्र का सत्यापन कर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा  62 पाटन के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पाटन लवकेश धुव होंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्रं. 63 दुर्ग ग्रामीण हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) दुर्ग हरवंश सिंह मिरी, विधानसभा 64 दुर्ग शहर हेतु अपर कलेक्टर दुर्ग अभिषेक अग्रवाल, विधानसभा 65 भिलाई नगर हेतु अपर कलेक्टर दुर्ग योगिता देवांगन, विधानसभा 66 वैशाली नगर हेतु संयुक्त कलेक्टर सिल्ली थॉसम होंगी। विधानसभा क्रं. 67 अहिवारा हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी धमधा सोनाल डेविड को नियुक्त किया गया है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Risali Corporation: Water connection will be cut if tax is not paid रिसाली नगर निगम क्षेत्र में अब टैक्स नहीं पटाने वालों का नल कनेक्शन कटेगा। नगर पालिक निगम रिसाली अब टैक्स वसूली करने वार्डों तक पहुंचेगी कर्मचारी अलग-अलग वार्डो में हर बुधवार को शिविर लगाएंगे। आयुक्त मोनिका वर्मा ने शिविर पुरैना के तीनों वार्डो में लगा कर शुरूआत करने के निर्देश दिए है।

कटेगा नल कनेक्शन

आयुक्त मोनिका वर्मा ने शिविर में नए टैक्स जमा करने वालों के लिए आई. डी. बनाने के निर्देश दिए है। वहीं लम्बे समय से टैक्स जमा नहीं करने वालें के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है। आयुक्त ने टैक्स जमा नहीं करने वाले के खिलाफ नल विच्छेदन की कार्यवाही करने कहा है।

टैक्स वसूली के लिए लगेगा शिविर

टैक्स वसूली और निगम को अपना आय बढ़ाने शासन लगातार दिशा निर्देश दे रही है। इसी परिपेक्ष्य में रिसाली निगम वसूली लक्ष्य को पूरा करने वार्डो में शिविर लगा रही है। इस माह के प्रथम बुधवार को वार्ड 38 स्टोर पारा पुरैना के शिव मंदिर मंच, वार्ड 39 एनएसपीसीएल पुरैना के जगदम्बा चैक और वार्ड 40 पुरैना बस्ती के सामुदायिक भवन में शिविर लगाया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक लगाया जाएगा।

जानिए किस वार्ड में किस तारीख को लगेगा शिविर

इसी तरह 12 नम्बर को वार्ड 35 डुण्डेरा पश्चिम सुभाष चैक, वार्ड 36 डुण्डेरा पूर्व दशहरा मैदान मंच, वार्ड 37 जोरातराई बागपारा मंच, 19 नम्बर को वार्ड 32 नेवई भाठा के दुर्गा मंच मैदान, वार्ड 33 नेवई बस्ती पूर्व के सरकारी स्कूल के सामने, वार्ड 34 नेवई बस्ती दशहरा मैदान मंच, 26 नम्बर को वार्ड 13 टंकी मरोदा शीतला कल्याणी मंदिर, वार्ड 14 शीतला कल्याणी मंदिर मरोदा, वार्ड 15 मौहारी भाठा हमर क्लीनीक के सामने, 03 दिसम्बर को वार्ड 16 बीआरपी कालोनी पार्षद ऑफिस के पास, वार्ड 17 शिव पारा स्टेशन मरोदा शीतला मंदिर तालाब के पास, वार्ड 18 एचएससीएल कालोनी दुर्गा मंच के पास, 10 दिसम्बर वार्ड 19 विजय चैक पटेल पारा मंच के पास शिविर लगेगा।

वार्ड 20 शंकर पारा में चैपाटी के पास, वार्ड 21 सूर्या नगर स्टेशन मरोदा में पार्षद कार्यालय के पास, 17 दिसम्बर को वार्ड 01 तालपुरी में क्लब हाऊस बी ब्लाक, वार्ड 02 रूआबांधा उत्तर दशहरा मैदान, वार्ड 03 रूआबांधा दक्षिण यादव चैक वार्ड कार्यालय में, वार्ड 04 रूआबांधा पूर्व उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास, 24 दिसम्बर को वार्ड 22 मैत्रीकुंज में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, वार्ड 23 प्रगतिनगर में परमेश्वरी भवन, वार्ड 24 आजाद मार्केट में क्रास स्ट्रीट जैन भवन में शिविर लगाया जाएगा, 31 दिसम्बर को वार्ड 25 आशीष नगर एवं वार्ड 26 अवधपुरी रिसाली के टंकी ऑफिस कार्यालय में शिवर लगाया जाएगा।

वहीं वार्ड 27 मैत्रीनगर रिसाली का शिविर हनुमान मंदिर मैत्रीनगर में लगाया जाएगा। शिविर का समापन 07 जनवरी 2026 को होगा। इस दिन शिविर वार्ड 28 सक्तिविहार स्थित हनुमान मंदिर वार्ड 29 लक्ष्मी नगर दुर्गा मंच रिसाली भाठा, वार्ड 30 इस्पात नगर रिसाली गणेश पंडाल, वार्ड 31 शहीद किरण देशमुख वार्ड शिविर सब्जी मार्केट में लगाया जाएगा।

CG Prime News@भिलाई. Youth murder in bhilai छत्तीसगढ़ के भिलाई में अपनी बहन को प्रेमी के साथ देखकर भाई भड़क गया। घर में ही बहन के सामने पीट-पीट कर प्रेमी की हत्या कर दी। घटना गुरुवार सुबह 9:30 बजे खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है। खुर्सीपार थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Cg prime news

घर में अकेली थी बहन

खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिरंगा नगर के मांझी पारा में गुरुवार सुबह युवती अपने घर में अकेली थी। तभी प्रेमी धीरज सरोज उससे मिलने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान युवती का भाई सिद्धार्थ भी घर पहुंच गया। जहां अपनी बहन को प्रेमी के साथ देखकर उसने आपा खो दिया।

मौके पर युवक की मौत

आरोपी भाई ने पहले हाथ मुक्के से मृत युवक की पिटाई की। उसके बाद युवक का सिर दीवार पर पटक दिया। जिससे प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया।

मृतक था पड़ोसी

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक और आरोपी, आमने-सामने रहते हैं। दोनों एक दूसरे के पड़ोसी है। आरोपी की बहन और मृत युवक का प्रेम संबंध था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मर्ग कायम कर पीड़ित परिवार से भी पूछताछ की जा रही है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई.Police constable’s bike set on fire in Bhilai, accused arrested  दुर्ग जिले में दिवाली पर जुए के अड्डे पर छापेमारी करने गए पुलिस कांस्टेबल की बाइक जलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नेवई थाना पुलिस ने आरोपी की पहचान दुलेश्वर ठाकुर उर्फ गोल्टू (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं आरोपी से पूछताछ भी की गई। जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आई।

जानबूझकर बाइक को लगा दिया आग

पुलिस की जांच में पता चला कि यह बाइक नेवई थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल भूमिंद्र वर्मा की थी। जुआ के अड्डे पर छापेमारी के दौरान नेवई भाठा में किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की नीयत से बाइक में आग लगा दी थी। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 324(4) और 326(च) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।

सूचना मिलते ही रवाना हुई थी पुलिस

इस मामले में एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 19 अक्टूबर की देर रात करीब 12 बजे नेवई पुलिस को सूचना मिली थी कि नेवई भाठा नर्सरी के अंदर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। पुलिसकर्मियों ने अपनी-अपनी बाइकें रोड किनारे खड़ी कीं और नर्सरी के अंदर दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा। कार्रवाई के बाद जब पुलिसकर्मी बाहर लौटे तो उन्होंने देखा कि सड़क किनारे खड़ी एक पल्सर बाइक में आग लगी हुई है।

इसलिए आरोपी ने लगाई थी आग

इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नेवई भाठा में रहने वाला दुलेश्वर ठाकुर उर्फ गोल्टू ही इस वारदात में शामिल है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि जुआ रेड के दौरान पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर उसने बाइक में आग लगा दी थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने चाकूबाजों की निकाली बारात

हाथ में हथकड़ी और मोहल्ले में घुमाया

दुर्ग। पंचशील नगर में चाकू से हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि पूरे इलाके में चर्चा छा गई। शहर की सड़कों पर पहली बार ऐसी अनोखी ‘बारात’ निकली, जिसमें दूल्हा नहीं बल्कि अपराधी थे, और बाराती बनी पुलिस। यह नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। (The knife attack proved costly, and the police took out a procession of the accused)

कोतवाली टीआई तापेश नेताम ने बताया कि मामला 20 अक्टूबर का है। पंचशील नगर निवासी नरेश ठाकुर पर कुछ युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। इस वारदात में आरोपी गजा यादव, दीपेश, लोकेश और अन्य नाबालिग शािमल थे। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। लगातार छह दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

क्राइम ऑफ सीन रिक्रिएशन कराया

बता दें कि असली सज़ा तो गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई। पुलिस ने आरोपियों को सीधे थाने नहीं ले जाकर पहले घटना स्थल पहुंचाया, जहां उन्होंने नरेश ठाकुर पर हमला किया था। वहां ‘क्राइम ऑफ सीन’ रिक्रिएशन कराया गया और लोगों के सामने आरोपियों से पूछताछ की गई।

हथकड़ी के साथ आरोपियों की निकाली गई बारात

इसके बाद पुलिस ने पंचशील नगर से आरोपियों के मोहल्ले तक एक प्रतीकात्मक “बारात” निकाली गई। आगे-आगे पुलिस वाहन, बीच में हथकड़ी लगाए आरोपी और पीछे पुलिसकर्मी ढोल की थाप पर चलते हुए। यह नजारा देख मोहल्ले के लोग हतप्रभ रह गए।

समाज को भी यह संदेश देना जरुरी

टीआई तापेश नेताम ने बताया कि अपराधियों को यह एहसास दिलाने के लिए यह तरीका अपनाया गया कि अपराध करने के बाद शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है। समाज को भी यह संदेश देना था कि पुलिस अपराध पर नकेल कसने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

पुलिस की सख्ती की चर्चा

इस अनोखी कार्रवाई के बाद शहर में पुलिस की सख्ती की चर्चा जोरों पर है। लोग इसे अपराधियों के लिए “चलती-फिरती चेतावनी” बता रहे हैं कि दुर्ग में अपराध करने वालों की बारात अब इसी तरह निकलेगी।

दुर्ग यातायात पुलिस की मानवीय पहल

दुर्ग। ऑपरेशन सुरक्षा के तहत दुर्ग यातायात पुलिस ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया। 25 अक्टूबर को भिलाई सेक्टर-6 निवासी कैंसर पीड़ित एम राजा की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सेक्टर-9 बीएसपी अस्पताल से एम्स रायपुर रेफर किया गया।

मरीज की नाजुक स्थिति को देखते हुए दुर्ग यातायात पुलिस ने तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया और यह निर्णय मरीज के जीवन के लिए वरदान साबित हुआ।

एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली कि गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को रेफर किया गया है, लेकिन कम समय में उसे रायपुर पहुंचाना है। तत्काल पुलिस के कंट्रोल रूम, जोन प्रभारी, मार्ग प्रभारी अधिकारियों और ग्राउंड टीमों के बीच शानदार तालमेल किया।

एम्बुलेस ने कुछ ही समय में तय किया 35 किलोमीटर सफर

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस बिना किसी रुकावट के सेक्टर-9 अस्पताल से सिर्फ कुछ ही मिनट में 35 किलोमीटर लंबे मार्ग को तय कर एम्स रायपुर तक पहुंची, जिससे मरीज को समय पर उपचार मिल सका। दुर्ग यातायात पुलिस के इस मानवीय प्रयास ने न केवल प्रशासनिक दक्षता का उदाहरण पेश किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि आपात स्थिति में त्वरित निर्णय और टीमवर्क कितनी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

मानवता की मिसाल बनी पुलिस

ऑपरेशन सुरक्षा के तहत की गई यह कार्रवाई सिर्फ कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसने “पुलिस जनता की सेवा में” की भावना को जीवंत किया। आम नागरिकों में भी इस पहल को लेकर सराहना की लहर है।

सार्वजनिक अपील

सीजी प्राइम न्यूज टीम दुर्ग जिले के नागरिकों से अपील की है कि आपात स्थिति में एंबुलेंस या आपात सेवा वाहनों को प्राथमिकता दें। सड़क पर आपकी जागरूकता किसी की कीमती जान बचाने में मददगार साबित हो सकती है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Cement-laden goods train derails in Bhilai दुर्ग जिले के भिलाई में एक मालगाड़ी डिरेल होने से हड़कंप मच गया। वो गनीमत रही कि मालगाड़ी की स्पीड कम थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मिली जानकारी के अनुसार भिलाई तीन से अहिवारा तक एसीसी और जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी के लिए बिछाई गई रेल लाइन में शनिवार तड़के सुबह यह हादसा हुआ।

cg prime news

भिलाई में सीमेंट लोड मालगाड़ी हुई डिरेल, वैगन के चारों पहिए पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा

वैगन के चारों पहिए पटरी से नीचे उतरे

मिली जानकारी के अनुसार नंदिनी अहिवारा में स्थित जेके लक्ष्मी कंपनी से सीमेंट लोड कर भिलाई तीन आ रही मालगाड़ी के एक वैगन के चारों पहिए पटरी से उतर गए। गति धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे का अमला मौके पर पहुंचा और हाइड्रोलिक जैक के माध्यम से वैगन के पहिए को पटरी पर फिर से लाया गया।

जांच के बाद किया रवाना

मालगाड़ी की डिरेल होने की घटना की रेलवे अधिकारी पूरी तरह जांच की। जिसके बाद सीमेंट लोड मालगाड़ी को आगे की ओर रवाना किया गया। आपको बता दें कि इस रेलवे स्लाइडिंग पर सिंगल लाइन ही है। यहां पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही नहीं होती।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Anti-social elements attacked cow with sharp weapons in Bhilai मिनी इंडिया भिलाई में एक गोवंश के साथ क्रूरता की घटना सामने आई है। यहां गोवर्धन पूजा के अगले दिन मातर पर असामाजिक तत्वों ने गाय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गाय को दर्जनों बार घातक चोट पहुंचाई गई है। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल गोवंश का प्राथमिक उपचार किया और तुरंत छावनी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामला छावनी थाना क्षेत्र के संतोषी पारा कैंप-2 का है।

बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग पहुंचे थाने

इधर, घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने दो घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। घटना के बाद पुलिस टीम इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

आरोपी को करेंगे गिरफ्तार- सीएसपी

CSP हेमप्रकाश नायक ने बताया कि संतोषी पारा कैंप-2 क्षेत्र में गाय को चोटें पहुंचाई गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। इलाके में बाइक पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि यह जघन्य कृत्य किसने किया है। फिलहाल, घायल गोवंश का शासकीय पशु अस्पताल में इलाज जारी है और आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Youth stabbed to death in Khursipar Bhilai मिनी इंडिया भिलाई के खुर्सीपार तेल्हानाला क्षेत्र में रंगोली पर बाइक चढ़ाने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि दो बदमाशों ने मिलकर दो युवकों को चाकू मार (Murder) दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है। खून से लथपथ घायल तुषार वर्मा को उपचार के लिए स्पर्श अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी रविंद्र और राजेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

cg prime news

सुबह भांजी की रंगोली पर चढ़ा दिया था बाइक

खुर्सीपार थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर तेल्हानाला क्षेत्र की है। आरोपी रविंद्र और राजेश की भांजी ने घर के सामने रंगोली बनाया था। जिस पर मृतक मंगल उडिय़ा और तुषार वर्मा ने बाइक चढ़ा दिया था। सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ।

चाकू लेकर घूम रहे थे मृतक

दोपहर में मृतक मंगल उडिय़ा और तुषार वर्मा चाकू लेकर घूम रहे थे। इस दौरान उनकी आरोपी रविंद्र और राजेश से झड़प हो गई। आरोपियों ने मृतक से चाकू छिनकर दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मंगल की मौके पर ही मौत हो गई और तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया है। चाकूबाजी की घटना होने के बाद क्षेत्र में बवाल मच गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला।

Newer Posts