Home » Blog » Big breaking: आधी रात को कार शिवनाथ नदी में गिरी, चालक समेत परिवार की मौत

Big breaking: आधी रात को कार शिवनाथ नदी में गिरी, चालक समेत परिवार की मौत

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

ढाबा से खाना खाकर घर लौट रहा था परिवार

CG Prime News@भिलाई. कार सवार परिवार अंजोरा से दुर्ग की ओर आ रहा था। शिवनाथ नदी के पूराने ब्रिज से नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार के साथ ढाबा में खाना खाकर घर के लिए निकले थे। सूचना पर पुलगांव थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।

पुलगांव थाना पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार व बुधवार दरमियानी रात करीब 12.50 बजे की बताई जा रही है। पोटीया निवासी कार सवार परिवार के साथ केजीएन ढाबा में रात को खाना खाने गया था। भोजन के बाद घर लौट रहे थे। शिवनाथ नदी के पुराने ब्रिज से कार निकाला। पुलिस के मुताबिक़ जबकि पुराने ब्रिज पर स्टॉपर लगाया गया। उसे हटाकर कार को पुराने ब्रिज से निकाला। यह पूरी घटना नए ब्रिज पर खड़े कुछ लड़कों ने देखा। इसकी जानकारी पुलगांव थाना को दी। एसडीआरएफ की टीम सुबह 7 बजे से रेस्क्यू शुरु किया है। गहरे पानी से कार को किनारे लाया गया।

एसडीआरएफ ने किया रस्क्यू शुरु

एसडीआरएफ के कमांडेंट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचा। टीम शिवनाथ नदी में रस्क्यू के लिए कूदे। कार को खोजकर किनारे लाया गया। क्रेन बुलाया गया है। क्रेन की मदद से निकाला जाएगा। कार समेत चार लोगों की डूबने की आशंका है।

ad

You may also like