तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को पीछे से मारी ठोकर, 19 वर्षीय युवक की मौत

बाइक पर सवार मां और बहन घायल अस्पताल में भर्ती

कुम्हारी खारुन ग्रीन के पास हुआ हादसा

CG Prime News@भिलाई. नेशनल हाइवे-53 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार ने पीछे से बाइक को जोरदार ठोकर मारा दिया, जिससे मौके पर ही बाइक चालक राहुल प्रसाद की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार उसकी मां और बहन घायल हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। कार चालक की कुम्हारी पुलिस तलाश कर रही है।

कुम्हारी टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 4 बजे खारुन ग्रीन भवानी पेट्रोल पंप के सामने की घटना है। सुपेला राजीव नगर निवासी राहुल प्रसाद (19 वर्ष) रायपुर एम्स हॉस्पिटल गया था। मां और बहन को बाइक में बैठाकर शाम को रायपुर से घर लौट रहा था। साथ में दूसरी बाइक पर भाई भी साथ में घर के लिए निकला। राहुल प्रसाद का भाई उन लोगों से आगे निकल कर साईं धाम मंदिर पहुंच गया था। राहुल खारुन ग्रीन पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। उसके बाइक में अचानकर ब्रेक लगी तो उसकी बाइक की रफ्तार धीरे हो गई। उसी दौरान पीछे से सफेद रंग की कार तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया। राहुल बाइक से गिरा और उसके सिर पर गंभीर चोट आई। इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठी मां और बहन घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। बहन के पैर में गंभीर चोट आई है। दोनों का एम्स में उपचार चल रहा है। इधर राहुल के शव को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया।

वाहन चलाते समय हेलमेट लगाए

इधर दुर्ग पुलिस सड़क सुरक्षा माह चला रही है। लोगों को हेलमेट अनिवार्य किया है। ताकि दुर्घटना में सिर पर चोट लगने से जान को बचाई जा सकें। ट्रैफिक पुलिस दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाने एनएच-53 पर चेकिंग अभियान चलाया। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पकड़े गए लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई की। उनसे चालान भी वसूल किए। उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दिए। लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी जीवन से लापरवाही बरते रहे है।