Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » धमतरी में 10–24 जनवरी तक अग्निवीर भर्ती रैली, दुर्ग के अभ्यर्थी होंगे शामिल

धमतरी में 10–24 जनवरी तक अग्निवीर भर्ती रैली, दुर्ग के अभ्यर्थी होंगे शामिल

सीईई परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मिलेगा शारीरिक दक्षता व दस्तावेज जांच का अवसर

by cgprimenews.com
0 comments
धमतरी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली का दृश्य

धमतरी में होगी अग्निवीर भर्ती रैली

दुर्ग, 17 दिसंबर 2025।
सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 10 से 24 जनवरी 2026 तक इंडोर स्टेडियम, धमतरी में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती रैली छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है। दुर्ग जिले के वे अभ्यर्थी जिन्होंने 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) में भाग लेकर सफलता प्राप्त की है, वे इस रैली में शामिल होकर अगली भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती

इस अग्निवीर भर्ती रैली के माध्यम से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती की जाएगी। चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और अन्य निर्धारित चरण शामिल होंगे।

एडमिट कार्ड और दस्तावेज अनिवार्य

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भर्ती रैली में भाग लेने वाले सभी पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं, साथ ही ई-मेल के माध्यम से भी भेजे गए हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, मोबाइल से लिंक आधार कार्ड तथा रैली अधिसूचना में उल्लेखित सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि व समय से पूर्व स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

संपर्क सूत्र

भर्ती से संबंधित किसी भी विशेष जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, नवा रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-2965212 एवं 0771-2965214 पर संपर्क किया जा सकता है।

You may also like